Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur: शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, मन भर जाने पर किया ये काम

फतेहपुर के असोथर में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता ने थाना में पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस ने मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Fatehpur: शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, मन भर जाने पर किया ये काम

Fatehpur: असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम-प्रसंग के बाद शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव का ही युवक करीब आठ माह तक युवती के साथ शादी का भरोसा देकर संबंध बनाता रहा। लेकिन जब युवती और उसके परिजनों ने शादी की बात रखी, तो युवक ने साफ इंकार कर दिया और गाली-गलौज करने लगा।

पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी युवक ने उसके साथ आठ माह तक शादी का भरोसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और अब शादी की बात पर मुकर गया।

फतेहपुर में दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं, पटाखा जलाने के दौरान छह लोग झुलसे

पीड़िता की मां ने इस संबंध में पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवती की मां का कहना है कि आरोपी युवक अतुल पुत्र राजू लगातार उसकी पुत्री को शादी का झांसा देकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। जब परिवार ने सामाजिक स्तर पर विवाह की बात आगे बढ़ाने की कोशिश की, तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया।

Fatehpur News: फतेहपुर में तेज रफ्तार बोलेरो का कहर, ठेले और वाहनों को रौंदा; तीन गंभीर घायल

इस मामले में थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है और मामले की जांच-पड़ताल जारी है।

 

 

Exit mobile version