Site icon Hindi Dynamite News

Farrukhabad Judge Transfer: फर्रुखाबाद जिला जज का तबादला, जानिये पूरा आपडेट

इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 40 जनपदों के जजों का तबादला किया है। जानिये आपके जिले में किसे मिली बड़ी जिम्मेदारी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Farrukhabad Judge Transfer: फर्रुखाबाद  जिला जज का तबादला, जानिये पूरा आपडेट

फर्रुखाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 40 जनपदों में बड़े पैमाने पर जिला औऱ सत्र न्यायाधीशों का तबादला आदेश जारी किया है। इसी सूची में फर्रुखाबाद का नाम भी शामिल है, जहाँ के नये जिला और सत्र न्यायाधीश के रूप में नीरज कुमार का निर्वाचन हुआ है।

पूर्व पदस्थापन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   नीरज कुमार वर्तमान में महराजगंज के जिला और सत्र न्यायाधीश के पद पर तैनात थे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय अदालत में लंबित सिविल और आपराधिक मामलों की सुनवाई में उल्लेखनीय तेजी लाई थी। विशेषकर मुआवजा और जमीन विवाद से जुड़े 200 से अधिक मामलों का 90 दिनों के भीतर निपटान सुनिश्चित कर उन्होंने न्यायिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता एवं जवाबदेही का उच्च मानदंड स्थापित किया।

नई जिम्मेदारी – फर्रुखाबाद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  अब नीरज कुमार को फर्रुखाबाद के मुख्य न्यायिक अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। इस पद पर उनकी मुख्य ज़िम्मेदारियाँ होंगी। जिले में बढ़ रहे भूमि-विवाद, महिला संबंधी अपराध और मोटर दुर्घटना मुआवजा दावों का समयबद्ध निपटारा। ऑनलाइन केस फाइलिंग एवं ट्रैकिंग पोर्टल को पूर्ण रूप से लागू कर सुनवाई का डिजिटल मॉनिटरिंग। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में “न्याय जागरूकता शिविर” आयोजित कर आम जनता को उनके अधिकारों की जानकारी देना।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  फर्रुखाबाद जिला कृषि हस्तशिल्प के लिए जाना जाता है, लेकिन यहाँ ज़मीन से जुड़े विवाद, ट्रांसपोर्ट और सड़क हादसों के मुआवजा दावों में लगातार इज़ाफ़ा देखा गया है। पिछले साल 1,500 से अधिक मोटर एक्सीडेंट क्लेम मामले अदालत में पेंडिंग रहे। श्री कुमार को इन मामलों का विशेष ध्यान रखने तथा फास्ट-ट्रैक बेंच स्थापित करने का निर्देश भी उच्च न्यायालय ने दिया है।

आगे की क्या है तैयारी

अगले सप्ताह पुलिस अधीक्षक, प्रवर्तन निदेशालय और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ रणनीतिक बैठक हो सकती है। तीन चरणों में न्यायालय परिसर एवं ब्लॉक स्तर पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम। प्रत्येक माह कम से कम 100 लंबित आर्थिक अपराध और दुर्घटना दावों का निष्पादन। इस नियुक्ति के साथ फर्रुखाबाद की न्यायिक व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी, और जिले के वादियों को शीघ्र, पारदर्शी व सशक्त न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ जाएगी। बता दें कि, अपनी इस जिम्मेदारी को लेकर नीरज कुमार काफी खुश है।

Exit mobile version