Site icon Hindi Dynamite News

सहारनपुर में जिस कोबरा से खेलता था किसान, वही सांप बना यमराज, पढ़ें पूरा मामला

परिजन पहले उसे जानखेड़ा में सांप के इलाज करने वालों के पास ले गए। वहां उन्हें बताया गया कि यह अत्यंत विषैला कोबरा है। हालत में सुधार न होने पर उसे सपेरों के पास भी ले जाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
सहारनपुर में जिस कोबरा से खेलता था किसान, वही सांप बना यमराज, पढ़ें पूरा मामला

Saharanpur: नकुड़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गुर्जर गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। गांव के किसान रामकुमार की मौत उसी कोबरा के डसने से हो गई, जिसे उसने खेत से पकड़कर घर ले आया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

खेत से पकड़कर घर लाया था कोबरा

रामकुमार शुक्रवार शाम अपने खेत में काम कर रहा था, तभी उसे एक कोबरा दिखाई दिया। उसने बिना डर दिखाए उस सांप को पकड़ लिया और घर ले आया। ग्रामीणों ने उसे कई बार चेताया कि यह बेहद विषैला सांप है, लेकिन रामकुमार उनकी बातों को अनसुना करता रहा। घर पहुंचने के बाद उसने कोबरा से खेलना शुरू कर दिया और उसे हाथों में लेकर तमाशा दिखाने लगा।

गोरखपुर में महिला ने रचा गहनों की चोरी का ड्रामा, शाहपुर पुलिस ने 12 लाख के जेवर बरामद किए

हाथों और जीभ पर कोबरा ने किया हमला

खेल-खेल में कोबरा ने पहले रामकुमार के हाथों पर कई बार डस लिया। इसके बावजूद वह नहीं रुका और सांप को अपने मुंह के पास ले गया। तभी कोबरा ने उसकी जीभ पर भी हमला कर दिया। कुछ ही मिनटों में जहर का असर दिखाई देने लगा और रामकुमार की तबीयत तेजी से बिगड़ गई।

इलाज के प्रयास विफल

परिजन पहले उसे जानखेड़ा में सांप के इलाज करने वालों के पास ले गए। वहां उन्हें बताया गया कि यह अत्यंत विषैला कोबरा है। हालत में सुधार न होने पर उसे सपेरों के पास भी ले जाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में रामकुमार को गंगोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तब तक उसका पूरा शरीर सुन्न हो चुका था और जहर पूरी तरह फैल गया था।

Rajasthan: तेज रफ्तार थार ने छीनी चार जिंदगियां, शादी से लौट रहे पति-पत्नी, बेटा और भतीजी की मौत

गांव में दहशत, पुलिस और वन विभाग की जांच

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन विभाग की टीम ने भी गांव पहुंचकर जांच की और ग्रामीणों को चेतावनी दी कि किसी भी विषैले जीव से छेड़छाड़ जानलेवा हो सकती है।

पुलिस ने दी चेतावनी

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना नकुड़ पुलिस को घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच में पता चला कि मृतक ने खेत में मिले कोबरा को पकड़कर घर लाया था और उसी के डसने से उसकी मौत हुई। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे ऐसे खतरनाक जीवों से दूरी बनाए रखें और किसी भी प्रकार का जोखिम न लें।

 

Exit mobile version