Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में आबकारी विभाग की छापेमारी, अवैध कच्ची शराब बरामद

आबकारी आयुक्त व जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 03 की टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की गयी।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
रायबरेली में आबकारी विभाग की छापेमारी, अवैध कच्ची शराब बरामद

Raebareli: आबकारी आयुक्त व जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 03 की टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की गयी।

जानकारी के अनुसार टीम द्वारा तहसील लालगंज के थाना सरेनी अंतर्गत ग्राम पुरनपुर, एवं बैरुआ में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों/संदिग्ध घरों पर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान 48 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 150 किलोग्राम महुआ लहन बरामद कर मौके पर नष्ट करते हुए 03 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किये गए। जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।

18 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

गुरबक्शगंज पुलिस ने अवैध मादक द्रव्यों के निर्माण/बिक्री/ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना गुरबक्शगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त कुन्नू पासी पुत्र स्व० जगमोहन पासी निवासी ग्राम बढ़इन का पुरवा मजरे बरउआ थाना गुरबक्श गंज जनपद रायबरेली को कुल 18 लीटर अवैध अप मिश्रित कच्ची शराब के साथ थाना क्षेत्र से  गिरफ्तार किया गया है।

रायबरेली में मेडिकल स्टोर संचालक के गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत

जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 363/2025 धारा 274 बीएनएस व धारा 60(2) आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है। अभियुक्त के पास से बरामदगी में 18 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक सुमित श्योरान, हेड कांस्टेबल महेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षी अरविंद, आरक्षी योगेंद्र सिंह की महती भूमिका रही।

Exit mobile version