Site icon Hindi Dynamite News

Etah Road Accident: तेज रफ्तार वाहनों की जबरदस्त टक्कर, युवक की मौत से क्षेत्र में मचा हड़कंप

तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर से हुआ भीषण सड़क हादसा, घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Etah Road Accident: तेज रफ्तार वाहनों की जबरदस्त टक्कर, युवक की मौत से क्षेत्र में मचा हड़कंप

एटा: जिले में मलावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती देर रात दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां तेज रफ्तार आयशर डीसीएम और बाइक की भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना आसपुर-बागवाला रोड स्थित लालडूडवारा गांव के समीप हुई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मैनपुरी जिले के चिटुआ गांव निवासी अवधेश, भूपेंद्र और नरवीर एक ही बाइक पर सवार होकर बागवाला थाना क्षेत्र के किसी गांव में आयोजित दावत में सम्मिलित होने जा रहे थे। जैसे ही तीनों युवक लालडूडवारा गांव के समीप पहुंचे, वैसे ही सामने से आ रही एक तेज रफ्तार आयशर डीसीएम ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क पर दूर तक जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। मलावन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला मेडिकल कॉलेज भिजवाया। चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक परीक्षण किया, लेकिन बाइक सवार अवधेश की हालत अत्यंत गंभीर थी। कुछ ही देर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजन में मचा कोहराम ( सोर्स – रिपोर्टर )

परिवार में मचा कोहराम

अवधेश की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों को मिली, उनके घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घायल भूपेंद्र और नरवीर का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

चालक की तलाश जारी

पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर डीसीएम वाहन को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच की जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर यह साबित करता है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना जानलेवा साबित हो सकता है।

स्थानीय लोगों ने की प्रशासन से मांग

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए और तेज रफ्तार वाहनों पर निगरानी रखी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Exit mobile version