Site icon Hindi Dynamite News

Hapur News: गांधी बाजार में फैला अतिक्रमण, आधा घंटा लगा वाहनों का जाम

गांधी बाजार में शुक्रवार की शाम को अतिक्रमण के कारण वाहन जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Hapur News: गांधी बाजार में फैला अतिक्रमण, आधा घंटा लगा वाहनों का जाम

हापुड़: कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांधी बाजार में शुक्रवार की शाम को अतिक्रमण के कारण वाहन जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। इस घटना ने बाजार में भारी अव्यवस्था पैदा कर दी और वाहन चालकों को लंबा जाम झेलना पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, करीब आधे घंटे तक जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

दुकानदारों ने सड़क पर रखा सामान

गांधी बाजार में स्थित दुकानदारों ने सड़क पर अपने सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया है। इससे न केवल वाहन चालकों बल्कि पैदल चलने वाले राहगीरों को भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहले भी कई बार स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका से अपील की है, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है।

जाम में फंसे लोगों की परेशानियां बढ़ी

जाम में फंसे लोगों ने बताया कि जब इस समस्या की सूचना संबंधित कोतवाली पुलिस को दी गई, तो पुलिस करीब आधे घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। इससे जाम में फंसे लोग काफी परेशान हुए। उनका कहना था कि जब उच्च अधिकारियों का निरीक्षण होता है, तो नगर को जाम मुक्त कर दिया जाता है, लेकिन आम लोगों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता।

नगर पालिका का अतिक्रमण हटाने का अभियान रहा खानापूर्ति

नगर पालिका ने कुछ समय पहले बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था, लेकिन यह अभियान केवल कागजों तक ही सीमित रह गया। इसके बाद भी बाजारों में अतिक्रमण जारी है और इससे जाम की समस्या बढ़ रही है। लोगों ने नगर पालिका से फिर से सख्त कदम उठाने और अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाने की मांग की है, ताकि बाजारों में यातायात की व्यवस्था सुधारी जा सके।

अधिशासी अधिकारी का आश्वासन

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि जल्द ही गांधी बाजार सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भविष्य में सड़क पर अतिक्रमण किया गया, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना था कि इस अभियान से नगर को जाम मुक्त किया जाएगा और सभी की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Exit mobile version