Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Encounter: गोली खाकर ढेर हुआ पशु तस्कर, पुलिस ने बरामद किए हथियार और बाइक

महराजगंज जिले में रविवार को पुलिस और पशु तस्करी के आरोपी सलीम के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई। मौके से पुलिस ने देशी तमंचा, जिंदा कारतूस और अपाचे बाइक बरामद की है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Maharajganj Encounter: गोली खाकर ढेर हुआ पशु तस्कर, पुलिस ने बरामद किए हथियार और बाइक

Maharajganj: महराजगंज जिले में रविवार को पुलिस और बदमाश के बीच सनसनीखेज मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से पशु तस्करी का आरोपी सलीम घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी तमंचा, जिंदा कारतूस और अपाचे बाइक बरामद की है। फिलहाल आरोपी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में चल रहा है।

सूत्रों के अनुसार, श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बसवार नहर पर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 25 जुलाई को गाय-बछड़े से भरी पिकअप को बिहार ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त सलीम फिर से तस्करी की योजना बना रहा है। इस सूचना पर श्यामदेउरवा पुलिस ने भिटौली, कोठीभार थाने की पुलिस और एसओजी-स्वाट टीम के साथ संयुक्त रूप से घेराबंदी की।

पुलिस टीम को देखते ही सलीम ने खुद को बचाने के लिए गोलियां चला दीं। अचानक हुई फायरिंग से पुलिसकर्मी चौकन्ने हो गए और तुरंत जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस की गोली सलीम के पैर में जा लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

घायल आरोपी को उपचार के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में थी।

बरामदगी के रूप में पुलिस को एक देशी तमंचा, जिंदा खोखा कारतूस और अपाचे बाइक मिली है। पुलिस टीम अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य साथियों और नेटवर्क का खुलासा हो सके।

Exit mobile version