Site icon Hindi Dynamite News

आगरा में एनकाउंटर: पुलिस ने बदमाश को मारी गोली, 25 से ज्यादा वारदातों को दिया था अंजाम

पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि मुरसलीन थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में हुई एक चोरी की घटना में वांछित था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
आगरा में एनकाउंटर: पुलिस ने बदमाश को मारी गोली, 25 से ज्यादा वारदातों को दिया था अंजाम

आगरा: थाना जगदीशपुरा पुलिस टीम और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। बिचपुरी-पथौली मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग के दौरान सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोकने पर वह पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगा। जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर अवैध असलहे से जानलेवा फायरिंग कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश मुरसलीन पुत्र फय्याज निवासी पिपलेड़ा थाना धौलाना जिला हापुड़ के पैर में गोली लग गई। उसे तत्काल गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि मुरसलीन थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में हुई एक चोरी की घटना में वांछित था। पुलिस ने मौके से चोरी का माल भी बरामद किया है। इसके अलावा मुरसलीन के कब्जे से एक तमंचा, कई खोखे और कारतूस भी जब्त किए गए हैं।

बदमाश का लंबा आपराधिक इतिहास

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुरसलीन का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ अब तक 25 से अधिक लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था।

एसीपी लोहमंडी मयंक तिवारी का बयान

एसीपी लोहमंडी मयंक तिवारी ने बताया कि पुलिस टीम मुस्तैदी से गश्त कर रही थी, तभी यह संदिग्ध नजर आया। पूछताछ के दौरान उसने हमला कर दिया, लेकिन पुलिस की सतर्कता से वह जल्द ही काबू में आ गया। चोरी के मामले का खुलासा भी इसी कार्रवाई के दौरान हो गया।

Exit mobile version