हमीरपुर में पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़, बदमाशों के पैर में लगी गोली

हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम ने 12 सितंबर को बाइक मिस्त्री को गोली मारने वाले दो फरार बदमाश नीरज और बाबू को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। दोनों के पैरों में गोली लगी, उन्हें सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया गया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 24 September 2025, 2:27 PM IST

Hamirpur: हमीरपुर जिले में पुलिस का ऑपरेशन लगड़ा लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में मौदहा कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 12 सितंबर को हुए गोलीकांड के दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नीरज और बाबू, एक युवक को जान से मारने की नीयत से गोली मारकर फरार हो गए थे।

कपसा के पास हुई मुठभेड़

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी कपसा के पास पहाड़िया दाई मंदिर के पास देखे गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की।

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर ने भारत को दिया बड़ा झटका, बढ़ा दी टीम की टेंशन

दोनों बदमाशों के पैरों में लगी गोली

मुठभेड़ के दौरान आरोपी नीरज के बाएं पैर और बाबू के दोनों पैरों में गोली लगी। घायल अवस्था में दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

बाइक मिस्त्री को मारी थी गोली

बता दें कि 12 सितंबर को मौदहा कस्बे में स्थित एक बाइक मिस्त्री को इन बदमाशों ने मामूली कहासुनी में गोली मार दी थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। तभी से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे और पुलिस को इनकी तलाश थी।

19 वर्षीय छात्र ने रचा करियर का इतिहास, फिर किया जीवन का अंत, जानें मौत की वजह

सीओ मौदहा ने दी जानकारी

मामले में सीओ मौदहा विनीता पहल ने बताया कि बदमाश काफी समय से फरार चल रहे थे और लगातार इनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई सफल रही।

बदमाशों के बयान भी आए सामने

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों नीरज और बाबू के बयान भी सामने आए हैं, जिसमें उन्होंने अपराध कबूल किया है। पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।

इस मुठभेड़ से एक बार फिर साफ हो गया है कि हमीरपुर पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। ऑपरेशन लगड़ा के तहत ऐसे अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी रहेगी।

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 24 September 2025, 2:27 PM IST