इकाना में क्रिकेट महाकुंभ: भारत-साउथ अफ्रीका T20 मैच को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के T20 अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा व ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा और आमजन से नियमों के पालन की अपील की गई है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 December 2025, 8:01 AM IST

Lucknow: कल लखनऊ के प्रतिष्ठित इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले 20-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है। इस बड़े क्रिकेट मुकाबले को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने व्यापक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के इंतजाम किए हैं।

आमजनों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष एडवाइजरी जारी की है।

बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) बबलू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में 3 पुलिस अधीक्षक (एसपी), 6 अपर पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) और 16 सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रैंक के अधिकारियों को तैनात किया गया है।

रिटायरमेंट मैच में हारे WWE सुपरस्टार जॉन सीना, भावुक होकर फैंस के लिए किया कुछ ऐसा- देखें VIDEO

इसके अलावा, करीब 1500 सब-इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मी और 7 कंपनियां पीएसी की भी ड्यूटी लगाई गई है।

यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार

जेसीपी बबलू कुमार ने बताया कि इस हाई-प्रोफाइल मैच को देखने के लिए लगभग 15 से 20 हजार वाहनों के लखनऊ पहुंचने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए अलग से ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 3 एसपी, 4 एडिशनल एसपी और 10 एसीपी रैंक के अधिकारियों को लगाया गया है।

मैच से पहले मूवी ब्रेक: लखनऊ के मल्टीप्लेक्स में दिखी टीम इंडिया, ‘धुरंधर’ देखने पहुंचे ये खिलाड़ी

उन्होंने बताया कि इकाना स्टेडियम की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर जगह-जगह ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है, ताकि जाम की स्थिति न बने और दर्शक समय से स्टेडियम पहुंच सकें। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक रूप से अपने वाहन प्रतिबंधित मार्गों पर न ले जाएं।

प्रतिबंधित वस्तुओं को ले जाने पर मनाही

इसके साथ ही जेसीपी बबलू कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि बीसीसीआई द्वारा जिन वस्तुओं को प्रतिबंधित घोषित किया गया है, उन्हें स्टेडियम के अंदर ले जाना पूरी तरह मना है। सुरक्षा जांच के दौरान अगर किसी के पास प्रतिबंधित सामान पाया गया तो उसे स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

लखनऊ पुलिस ने क्रिकेट प्रेमियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सुरक्षा जांच में समय लग सकता है, इसलिए दर्शक पहले से स्टेडियम पहुंचें। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी क्रिकेट प्रेमी पुलिस के सहयोग से बिना किसी परेशानी के मैच का आनंद उठाएंगे।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 17 December 2025, 8:01 AM IST