बलिया के दोकटी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर फायरिंग और चाकू से हमला करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। आठ आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि तीन बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में हैं।

बलिया में बदमाश गिरफ्तार
Ballia: बलिया में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद थे कि पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए खुलेआम तमंचे गरजाए और चाकू लहराए गए। गोली चली, जान बची, लेकिन दहशत पूरे इलाके में फैल गई। अब इस सनसनीखेज जानलेवा हमले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। दोकटी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को दबोच लिया है, जबकि तीन बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र में 21 जनवरी 2026 को हुई इस वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया था। पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि हमलावरों ने एक राय होकर पहले तमंचों से फायरिंग की। गोली युवक के बगल से निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद हमलावर छुरा लेकर उसकी तरफ दौड़े। किसी तरह पीड़ित ने भागकर अपनी जान बचाई।
सुबह-सुबह पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गुरुवार की भोर करीब 4:45 बजे दोकटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। सूचना के आधार पर बैरिया-चांददीयर मार्ग पर सोनबरसा गांव स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर पुलिस ने आठ अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, इस मामले में शामिल तीन बाल अपचारियों को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
हथियारों का जखीरा बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन देशी तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, तीन चाकू और एक फाइटर बरामद किया है। इससे साफ है कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे और अगर पीड़ित जरा भी चूक करता तो बड़ी घटना हो सकती थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम प्रकाश कुमार सिंह, शनि यादव उर्फ अभिमन्यु यादव, अनूप यादव, मनीष यादव, प्रियांशू सिंह, ओम सिंह उर्फ आदित्य, विकास कुमार यादव और हिमांशू यादव बताए। सभी आरोपी बलिया जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं।
मुकदमा और आपराधिक इतिहास
इस मामले में थाना दोकटी पर धारा 109, 352, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त विकास कुमार यादव और शनि यादव के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर विधिक कार्रवाई पूरी कर दी है।