Site icon Hindi Dynamite News

Dynamite Exclusive: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, रुद्रपुर के बथुआ नाला रिवर फ्रंट की हुई सफाई

देवरिया के बथुआ नाले के रिवर फ्रंट पर डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है, जहां अब गंदगी की जगह साफ-सफाई देखने को मिल रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें ये खास खबर
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Dynamite Exclusive: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, रुद्रपुर के बथुआ नाला रिवर फ्रंट की हुई सफाई

देवरिया: यूपी के देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित बथुआ नाला रिवर फ्रंट की सफाई को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। जहां 27 मई को डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने जब इस क्षेत्र का दौरा किया, तो बथुआ नाला गंदगी के ढेर में तब्दील हो चुका था। नाले के आसपास फैली गंदगी, पॉलिथीन, घास-फूस और सड़े-गले मरे हुए जानवरों की दुर्गंध ने स्थानीय निवासियों का जीना मुहाल कर रखा था। इस खबर के प्रकाशन के बाद जिम्मेदार अधिकारियों की नींद टूटी और नाले की सफाई का कार्य शुरू हुआ। आइए जानते हैं इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रुद्रपुर टाउन एरिया के बथुआ नाले के रिवर फ्रंट की स्थिति पहले बेहद दयनीय थी। पूरे शहर का गंदा पानी इस नाले में जमा होता था, जिसके कारण यह नाला गंदगी और दुर्गंध का केंद्र बन गया था। स्थानीय लोग बताते हैं कि नाले में न केवल घरेलू कचरा, बल्कि दुकानदारों द्वारा फेंका गया पॉलिथीन का कचरा, बचे हुए खाद्य पदार्थ और यहां तक कि मरे हुए जानवर भी डाले जाते थे। नाले के आसपास घास-फूस और झाड़-झंकार ने स्थिति को और बदतर कर दिया था। विशेष रूप से शाम के समय दुकानदार अपने दुकानों से कचरा सीधे नाले में फेंक देते थे, जिससे सुबह-शाम टहलने वाले लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होती थी।

स्थानीय लोगों का जीना था मुहाल

स्थानीय निवासियों का कहना था कि इस गंदगी के कारण उनका जीवन कठिन हो गया था। बथुआ नाले के आसपास रहने वाले लोग इस दुर्गंध और गंदगी से त्रस्त थे। कई बार नगर पंचायत रुद्रपुर के अध्यक्ष, टाउन एरिया के ईओ और तहसील के अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोग शिकायत करते-करते थक चुके थे। नाले की स्थिति इतनी खराब थी कि आसपास के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा था।

लोगों ने बताया अपना दर्द

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने जब मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत की, तो लोगों ने अपनी पीड़ा बयां की। उन्होंने बताया कि नाले की गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया था और बच्चों व बुजुर्गों को विशेष रूप से परेशानी हो रही थी। हमारी टीम ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और अपनी विस्तृत रिपोर्ट के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया।

खबर के प्रकाशन के बाद जिम्मेदार अधिकारियों की नींद टूटी और बथुआ नाला रिवर फ्रंट की सफाई का कार्य शुरू हुआ। नगर पंचायत और स्थानीय प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाले की सफाई शुरू कर दी। गंदगी, पॉलिथीन और घास-फूस को हटाने का काम तेजी से किया गया।

Exit mobile version