आसमान में मंडरा रहा खतरा! UP में चोरी की नई चाल से लोगों में हड़कंप

उत्तर प्रदेश में इस समय में लोगों की रात की नींद हराम हो गई है। ड्रोन से चोरी की घटनाओं ने लोगों में डर और चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में अलग-अलग जिलों से कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जो लोगों में दहशत भर दी है। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 21 September 2025, 2:21 PM IST

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में इस समय में लोगों की रात की नींद हराम हो गई है। ड्रोन से चोरी की घटनाओं ने लोगों में डर और चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में अलग-अलग जिलों से कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिनमें अज्ञात चोरों ने रात में घरों और दुकानों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया।

क्या है ड्रोन और चोरी का मामला

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में लोग अब अंधेरा होते ही सतर्क हो जाते हैं। अगर उन्हें आसमान में कोई गुनगुनाहट सुनाई देती है, तो उन्हें तुरंत डर लगने लगता है कि कहीं यह चोरी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा ड्रोन तो नहीं है। इनमें से कुछ घटनाओं में असल में चोरी हुई, जबकि दूसरे इलाकों में अफवाहों और डर से लोगों में दहशत फैल गई। 'ड्रोन चोरों' के बारे में चर्चा सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रही है, सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो वायरल हो रही है जिसमें लोगो खुद बता रहे हैं कि वह रात भर सोते नहीं है। वीडियों के मुताबिक, लोग रात में लाठी- डंडो के साथ पहरा देते नजर आते हैं। इससे तनाव और बढ़ गया है।

Barabanki News: अवैध प्लाटिंग से परेशान हो रहे है क्षेत्रीय लोग,भू-माफिया कर रहे हैं जमकर राजस्व की चोरी

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

खैर कुछ जगह चोरी की वारदात सामने आई है मगर ड्रोन को लेकर चीजे स्पष्ट नहीं हुई है। कुछ का कहना की चोरी ड्रोन के जारिए हो रही है, तो कुछ का कहना कि ये कुछ मामलों में ये अफवाह है। खैर अभी पूरी तरह से सोशल मीडिया पर जो वीडियो आ रहे हैं। उसके बारे में ड्रोन को लेकर चीजें स्पष्ट नहीं है।

बिना वेरिफाइड अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लोगों से बिना वेरिफाइड अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध ड्रोन गतिविधियों की पहचान करने और रोकने के लिए एक टेक्निकल टीम भी जांच कर रही है। फिलहाल, इस नए तरह के क्राइम ने असुरक्षा की भावना को और बढ़ा दिया है और यह सवाल खड़ा कर दिया है कि अगर अपराधी हवा से हमला कर सकते हैं तो सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है।

Murder in Deoria: देवरिया में जंगली जानवर का आतंक, मासूस को बुरी तरह नोच डाला; गांव में दहशत

 

 

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 21 September 2025, 2:21 PM IST