बाराबंकी में Drink and Drive करना पड़ेगा भारी, प्रशासन ने चलाया ये अभियान

बाराबंकी अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नही। आबकारी, यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने ड्रंक एंड ड्राइव” के विरुद्ध अभियान चलाया हैं। नशे के खिलाफ इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शराब के नशे में वाहन चलाने यानि अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालना और दुर्घटनाओं को राकना है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 23 July 2025, 5:04 AM IST

Barabaki: सड़क सुरक्षा को बढ़ावा और शराब पीकर गाड़ी चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर परिवहन विभाग, आबकारी विभाग एवं यातायात विभाग ने ड्रंक एंड ड्राइव" के विरुद्ध देर शाम जनपद के विभिन्न मार्गों पर अभियान चलाया। अभियान के दौरान बेथ एनालाइजर से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो की जांच करते हुए 3 लोगों के चालान किए गए|

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी गई| अभियान के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला, आबकारी निरीक्षक प्रथम इंगिता पांडे, यातायात प्रभारी रामयतन यादव, आबकारी सिपाही आशुतोष सिंह, प्रवीण कुमार, सुनील सचान आदि मौजूद रहे|फिलहाल अचानक हुई कार्रवाई लोगो में हड़कंप मच गया।और शराब पीकर ड्रिंक करने वाले बाइक लेकर अन्य रास्तों से बचकर निकलते नजर आए।

नशे के खिलाफ इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शराब के नशे में वाहन चलाने यानि अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालना और दुर्घटनाओं को राकना है। अभियान के दौरान तीन लोगों को चालान भी काटे गये। समय समय पर पुलिस और प्रशासन द्वारा इस तरह के अभियान चलाये जाते है, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा से जागरुक हो और शराब पीकर वाहन चलाने से हाने वाले हादसों में कमी लायी जा सके।

 

  • Beta

Beta feature

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 23 July 2025, 5:04 AM IST