Site icon Hindi Dynamite News

इटावा की सड़क हुई खून से लाल: एक गलती 17 परिवार पर पड़ी भारी, जानें पूरा मामला

इटावा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। देखने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
इटावा की सड़क हुई खून से लाल: एक गलती 17 परिवार पर पड़ी भारी, जानें पूरा मामला

इटावा: नेशनल हाईवे 19 (NH19) पर सुबह-सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में कुल 17 लोग घायल हो गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना थाना बकेवर के सुनबर्षा इलाके के पास हुई, जहां सिक्सलेन हाईवे पर यह दर्दनाक घटना हुई।

ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से जनपद हमीरपुर की ओर जा रही यह डबल डेकर बस सुबह करीब पांच बजे अपनी यात्रा पर थी। तभी अचानक बस के आगे चल रहे ट्रक ने ब्रेक लगा दिए। ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से बस चालक का नियंत्रण खो गया और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस हाईवे के दूसरी ओर पहुंच गई। इस हादसे में बस के कई यात्री गंभीर रूप से फंस गए, जिससे स्थिति और भी चिंताजनक हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत ही बस से निकालकर पास के बकेवर के पचास शैय्या अस्पताल और महेवा सीएचसी में भर्ती कराया गया। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, इसलिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की खबर मिलते ही परिजनों को भी सूचित किया गया है। बता दें कि यह बस दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से जनपद हमीरपुर की ओर जा रही थी।

स्थानीय लोगों में दिखा आक्रोश

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। हाईवे पर यातायात सामान्य रखने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाली। घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया गया और आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। साथ ही, दुर्घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है। लोग ट्रक चालक की लापरवाही को जिम्मेदार मान रहे हैं।

Exit mobile version