DN Exclusive: वाराणसी में बड़ी खेप पकड़ने के बाद जांच कहां तक पहुंची? सुनिए DCP क्राइम सरवण टी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

वाराणसी में डीसीपी क्राइम सरवण टी ने कफ सिरप तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया। रामनगर के सुजाबाद गोदाम से 30 हजार शीशी बरामद हुईं। यह रोहनिया गोदाम मामले से जुड़ा नया कनेक्शन है। पुलिस सभी दस्तावेज, वाहन और स्टॉक की जांच कर रही है, आगे कई नाम सामने आने की संभावना है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 December 2025, 3:42 PM IST

Varanasi: एनडीपीएस एक्ट के तहत चल रही कफ सिरप तस्करी के खिलाफ स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद स्थित गोदाम में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने लगभग 30 हजार शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है।

डीसीपी क्राइम ने दी जानकारी

डीसीपी क्राइम सरवण टी ने बताया कि यह छापेमारी मनोज कुमार यादव के बाउंड्री वाले परिसर में की गई, जो मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल का करीबी बताया जा रहा है। डीसीपी ने कहा कि रोहनिया थाना क्षेत्र में पहले ही आजाद जायसवाल के गोदाम पर छापेमारी की गई थी, जिसमें लगभग 200 करोड़ रुपये मूल्य का कफ सिरप पकड़ा गया था। इस मामले में अब नया कनेक्शन सामने आया है।

डीसीपी ने बताया कि तस्करी के इस बड़े नेटवर्क में कई और नाम सामने आने की उम्मीद है। पुलिस टीम सभी दस्तावेज़, वाहन और बरामद स्टॉक की जांच कर रही है।

संगठित तस्करी का बड़ा नेटवर्क

वाराणसी में यह कार्रवाई अवैध दवा कारोबार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी और लगातार चल रही जांच की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। एसआईटी की टीम ने बताया कि यह पूरा नेटवर्क काफी संगठित और व्यवस्थित तरीके से काम कर रहा था। मुख्य आरोपी और उनके सहयोगी विभिन्न गोदामों में कफ सिरप स्टोर करके बड़े पैमाने पर बेचने की कोशिश कर रहे थे।

यूपी के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज में कोडीन कफ सिरप प्रकरण के बाद दवाओं की रैंडम टेस्टिंग तेज, क्वालिटी पर कड़ी नजर

पुलिस ने कहा कि अब तक की बरामदगी से कफ सिरप तस्करी के पूरे नेटवर्क के कई नए पहलू सामने आए हैं। आगे की जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे और किस तरह से यह अवैध कारोबार पूरे जिले में फैलाया गया।

आगे की जांच और सुरक्षा कदम

डीसीपी सरवण टी ने बताया कि टीम ने सभी संबंधित दस्तावेज, गोदाम के वाहन और स्टॉक की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। साथ ही उन सभी व्यक्तियों की पहचान की जा रही है जो तस्करी में शामिल थे या इसे सहयोग कर रहे थे।

यूपी की बड़ी खबर: वाराणसी में कफ सिरप गोदाम पर छापेमारी, हजारों शीशियां बरामद, जानिये पूरा अपडेट

पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई वाराणसी में अवैध दवा तस्करी पर नियंत्रण और भविष्य में इस तरह के अपराधों की रोकथाम के लिए निर्णायक कदम है। डीसीपी ने लोगों से अपील की कि अगर किसी को इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

वाराणसी पुलिस के मुताबिक, यह बरामदगी और जांच कफ सिरप तस्करी के मामले में पूरे जिले में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, और भविष्य में इस तरह के अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार निगरानी रखी जाएगी।

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 10 December 2025, 3:42 PM IST