Site icon Hindi Dynamite News

दिशा पाटनी के पिता ने आरोपियों के एनकाउंटर पर दी प्रतिक्रिया, वीडियो जारी कर जानें क्या बोले?

बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग के आरोपियों को एसटीएफ ने गाजियाबाद में एनकाउंटर में मार गिराया। घटना के 48 घंटे के भीतर हुई इस कार्रवाई पर दिशा पाटनी के पिता ने एक वीडियो जारी करते हुए प्रतिक्रिया दी है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
दिशा पाटनी के पिता ने आरोपियों के एनकाउंटर पर दी प्रतिक्रिया, वीडियो जारी कर जानें क्या बोले?

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की विशेष टीम यानी एसटीएफ ने फायरिंग के दोनों आरोपियों को गाजियाबाद के हाईवे पर एनकाउंटर में मार गिराया। यह कार्रवाई घटना के सिर्फ 48 घंटे के अंदर हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस कार्रवाई के बाद दिशा पाटनी के पिता जगदीश पटानी ने एक वीडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस टीम का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा, “मैं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपने और परिवार की ओर से दिल से धन्यवाद करता हूं। जैसा उन्होंने कहा था, वैसे ही इतने कम समय में अपराधियों को पकड़ कर कड़ी कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस भय मुक्त समाज की दिशा में काम कर रही है।”

दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट: पुलिस जांच में हुआ ये खुलासा, अब तक दो का एनकाउंटर

परिवार में दहशत का माहौल

हालांकि, परिवार की ओर से मीडिया से बात करने से साफ इनकार किया गया है क्योंकि इस घटना के बाद परिवार में दहशत का माहौल है। सुरक्षा को लेकर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने दिशा पाटनी के पिता के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है। कई पुलिस टीमों ने रात में ही वहां पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आसपास के मकानों में भी पूछताछ की गई। कॉलोनी के बाहर लोहे के गेट का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है ताकि सुरक्षा और कड़ी हो सके।

सीसीटीवी में दिखे फायरिंग करने वाले अपराधी

इस मामले में पुलिस ने घटना का लाइव वीडियो भी जारी किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अपराधी किस तरह से दिशा पाटनी के घर के बाहर आते हैं, कई राउंड फायरिंग करते हैं और फरार हो जाते हैं। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान और लोकेशन का पता चल पाया।

दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को UP STF ने एनकाउंटर में किया ढ़ेर

गाजियाबाद में हुआ एनकाउंटर

एनकाउंटर की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बरेली पुलिस के साथ नोएडा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गाजियाबाद हाईवे पर इन दोनों आरोपियों को घेर लिया और मुठभेड़ में मार गिराया। वहीं दो फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है और उन्हें पकड़ने के लिए तेज कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version