Deoria News: देवरिया में दो अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, लाखों की शराब बरामद

जनपद के थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा दो बोरी में 16 पेटी अवैध देशी शराब ब्राण्ड बन्टी बबली (कुल मात्रा 144 लीटर) व परिवहन में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल के साथ दो  अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ़्तार किया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 15 January 2026, 5:13 PM IST
Deoria: देवरिया के थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा दो बोरी में 16 पेटी अवैध देशी शराब ब्राण्ड बन्टी बबली (कुल मात्रा 144 लीटर) व परिवहन में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल के साथ दो  अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ़्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक देविरया संजीव सुमन द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों तथा शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान “आपरेशन प्रहार” के तहत अपर पुलिस अधीक्षक  सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी  अंशुमन श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष डा0 महेन्द्र कुमार थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया द्वारा गठित टीम के द्वारा गुरुवार को चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत बंकुल रोड टोला अहिबरन राय के पास से दो मोटरसाईकिल रजि0 नं0- BR28 BB 1115 (हीरो एचएफ डीलक्स) व BR28 AJ 1268(हीरो स्प्लेंडर) पर दो अलग अलग बोरियों में 16 पेटी अवैध देशी शराब ब्राण्ड बन्टी बबली प्रत्येक पेटी में 45 पाउच (प्रत्येक पाउच 200 एमएल कुल मात्रा 144 लीटर) के साथ 02 अंतर्राज्यीय शराब तस्करों क्रमश: 01. प्रीतम कुमार पुत्र रमेश प्रसाद साकिन मोरारपट्टी पो0 कीलपुर थाना नौतन सिवान बिहार व 02.आदर्श कुमार पुत्र रामबाबू यादव साकिन अटवा दुर्ग थाना हथुआ जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 0010/2026 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीमं का विवरण -उपनिरीक्षक मनीष कुमार त्रिपाठी,का.अजय सिंह, का. सत्यपाल यादव, गुलाब चन्द्र, श्रवण प्यारे  की टीम ने शराब के धंधे में शामिल तस्करों को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आए दिन फर्जी नंबर प्लेट के सहारे तस्करी कर रहे युवक पकड़े जा रहे हैं।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 15 January 2026, 5:13 PM IST