Site icon Hindi Dynamite News

Deoria News: हनुमान मंदिर के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, चार दिन से था लापता

गोरखपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर युवक का शव मिलने से मची सनसनी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Deoria News: हनुमान मंदिर के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, चार दिन से था लापता

देवरिया: यूपी के देवरिया जनपद के गोरखपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि यहां एक युवक का शव सड़क किनारे स्थित हनुमान मंदिर के पास पाया गया। यह युवक पिछले चार दिनों से लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। शव मिलने की खबर मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, युवक के शव के पास शराब की बोतल और गिलास भी बरामद किए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया नशे के कारण मृत्यु की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहनता से जांच कर रही है।

शव की पहचान करने में लगी पुलिस

वहीं पुलिस ने शव की पहचान के लिए भी प्रयास शुरू कर दिया है और कुछ ही समय बाद उसकी पहचान गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम मठिया माफी निवासी धर्मेंद्र (34 वर्ष) पुत्र सुरेश प्रसाद के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र पिछले कुछ वर्षों से नशे की लत का शिकार था और इसी कारण से उसका अपने परिवार के साथ संबंध बिगड़ गया था। उसकी पत्नी पुष्पा देवी अपने बच्चों के साथ काफी समय से मायके में रह रही थी।

मजदूरी करता था मृतक

जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र मजदूरी कर अपना गुजारा करता था और गांव में भी लोगों से उसका ज्यादा मेलजोल नहीं था। परिजनों का कहना है कि वह कई दिनों से घर से गायब था और उन्होंने उसे कई जगह ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। जैसे ही उन्हें शव की सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचे और शव को देखकर फूट-फूट कर रोने लगे।

फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के असली कारणों का पता चल सकेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थान शाम के बाद सुनसान हो जाता है और यहां असामाजिक तत्वों की गतिविधियां आम बात हैं। ऐसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि युवक की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हो सकती है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Exit mobile version