Site icon Hindi Dynamite News

Deoria News: इनामी तस्कर सियाराम गुप्ता गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में था वांछित; जानें पूरा मामला

यूपी के देवरिया जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस और एसओजी टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तर किया है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Deoria News: इनामी तस्कर सियाराम गुप्ता गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में था वांछित; जानें पूरा मामला

देवरिया: जिले की पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। बरहज थाना पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर सियाराम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। सियाराम गुप्ता गोरखपुर क्षेत्र के कुख्यात तस्करों में शुमार था और लंबे समय से फरार चल रहा था। उसे बुधवार को रगड़गंज रेलवे क्रॉसिंग, देईडिहा ढाला के पास से गिरफ्तार किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, देवरिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के अंतर्गत यह गिरफ्तारी हुई है। अभियान की अगुवाई अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी बरहज अंशुमान श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सियाराम गुप्ता पुत्र स्व. लाखू शाह है, जो कि बिहार के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के धोवबल पटखौली गांव का निवासी है। सियाराम के खिलाफ पहले से ही कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं और वह मईल थाना क्षेत्र में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में वांछित चल रहा था।

प्रतीकात्मक छवि (फाटो सोर्स- इंटरनेट)

सियाराम गुप्ता के खिलाफ दो प्रमुख मामले दर्ज हैं

पहला मामला- मुकदमा संख्या 125/2024 – धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, थाना मईल, देवरिया

दूसरा मामला- मुकदमा संख्या 23/2025 – धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट, थाना मईल, देवरिया। इन गंभीर मामलों के चलते पुलिस अधीक्षक द्वारा सियाराम की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उसकी गिरफ्तारी से न सिर्फ पुलिस को बड़ी राहत मिली है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

इस अहम गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निम्न अधिकारी और जवान शामिल रहे

प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह (थाना बरहज)

कां. राजन सिंह, राम आशीष चौहान, अभिषेक सिंह (थाना बरहज)

उपनिरीक्षक दीपक कुमार (प्रभारी, एसओजी टीम)

हे.का. रसीद अख्तर खां, धनंजय श्रीवास्तव, सुबाष सिंह, प्रशांत शर्मा, मेराज खां (एसओजी टीम)

हे.का. विमलेश सिंह व का. सुमंत यादव (सर्विलांस सेल)

पुलिस का बयान

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी को नियमानुसार कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा उसके अन्य साथियों की तलाश और उसके नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version