Deoria News: मिलावटखोरों की खैर नहीं! त्योहारों के मौसम में खाद्य विभाग का चला डंडा

उत्तर प्रदेश, लखनऊ तथा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के आदेश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र के नेतृत्व में आगामी नवरात्रि और दशहरा पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आठ नमूने विभिन्न प्रतिष्ठानों से संग्रहित किए गए। दो दिवसीय चले छापेमारी अभियान में नौ नमूने लिए गए।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 19 September 2025, 10:15 PM IST

Deoria: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ तथा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के आदेश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र के नेतृत्व में आगामी नवरात्रि और दशहरा पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आठ नमूने विभिन्न प्रतिष्ठानों से संग्रहित किए गए। दो दिवसीय चले छापेमारी अभियान में नौ नमूने लिए गए।

18 सितम्बर को बरखा चौराहा, सलेमपुर स्थित दीपू गुप्ता के प्रतिष्ठान से साबूदाना एवं छुहाड़ा का नमूना लिया गया। वहीं 19 सितम्बर को सीसी रोड हनुमान मंदिर स्थित अनिल बरनवाल के प्रतिष्ठान से सिंघाड़ा आटा एवं कुट्टू का आटा, उमा नगर देवरिया स्थित सतेन्द्र जायसवाल के प्रतिष्ठान से किशमिश, सीसी रोड हनुमान मंदिर स्थित राजकुमार बरनवाल के प्रतिष्ठान से कुट्टू का आटा, अकटही बाजार भाटपार रानी स्थित पर्व मार्ट से मूंगफली तथा सोनू बरनवाल के प्रतिष्ठान से साबूदाना का नमूना संग्रहित किया गया।

सभी संग्रहित नमूनों को खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उत्तर प्रदेश भेजा गया । जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। नमूना संग्रह की कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों प्रेम चन्द्र, घनश्याम वर्मा, राम यादव, राजू पाल एवं नेहा त्रिपाठी की टीम शामिल रही।

 

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 19 September 2025, 10:15 PM IST