प्रयागराज से बनारस जा रहे युवक के पास से बरामद बड़ी रकम, जांच में जुटी आयकर टीम; पढ़ें पूरा मामला

डीडीयू जंक्शन पर चल रही चेकिंग के दौरान आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने 35 लाख 33 हजार रुपये के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक के पास पैसे से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिसके बाद आयकर विभाग को सूचित किया गया।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 3 December 2025, 4:10 PM IST

Chandauli: डीडीयू जंक्शन पर चल रही चेकिंग के दौरान आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को जंक्शन पर चेकिंग के दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया, जिसके पास से 35 लाख 33 हजार रुपये बरामद हुए। इस मामले में युवक के पास कोई दस्तावेज न होने के कारण आयकर विभाग को सूचित किया गया, जिसके बाद आयकर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी।

जानिए चौंकाने वाली बात

आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम डीडीयू जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक युवक, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा था, उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में आरोपी के बैग से 35 लाख 33 हजार रुपये बरामद हुए। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि युवक के पास इन पैसों के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं था। इसके बाद टीम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आयकर विभाग को सूचित किया और युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया।

Chandauli News: दबंगों के हौसले बुलंद! घर में घुसकर किया हमला और महिला से छेड़छाड़

आरोपी की पहचान और जानकारी

पकड़े गए युवक की पहचान प्रयागराज जिले के निवासी रत्नेश पांडे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रत्नेश पांडे इस बड़ी रकम को प्रयागराज से वाराणसी ले जा रहा था। वह पैसे को एक बैग में छुपाकर ले जा रहा था, लेकिन चेकिंग के दौरान वह रंगे हाथ पकड़ा गया। युवक के पास से बरामद राशि से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले, जिससे यह सवाल उठता है कि आखिर ये पैसे कहां से आए थे और इन्हें ले जाने की वजह क्या थी।

चेकिंग के दौरान बरामद रुपया

आयकर विभाग को दी गई सूचना, कार्रवाई शुरू

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ ने तुरंत आयकर विभाग को सूचित किया, और जैसे ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची, उसे आरोपी और बरामद रकम सौंप दी गई। आयकर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और यह स्पष्ट किया है कि अब इस रकम के स्रोत का पता लगाया जाएगा। अधिकारी यह भी जांचेंगे कि आरोपी युवक के पास बड़ी रकम होने का कानूनी कारण था या नहीं।

वाराणसी आयकर विभाग करेगी आगामी कार्रवाई

आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी युवक के पास से इतनी बड़ी रकम मिलना एक बड़ा मामला है, क्योंकि बिना किसी वैध दस्तावेज के इतनी भारी रकम का होना संदिग्ध है। आयकर विभाग अब इस मामले में विस्तृत जांच करेगा, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि क्या इस रकम को तस्करी, टैक्स चोरी, या अन्य किसी अवैध गतिविधि से जोड़ा जा सकता है। यदि कोई कानूनी आधार नहीं पाया गया, तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Chandauli: DDU जंक्शन पर चेकिंग के दौरान 60 लाख का कैश बरामद, आरोपी गिरफ्तार

आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने कहा, "हमारी टीम ने डीडीयू जंक्शन पर लगातार चेकिंग अभियान चला रखा है, और हमें उम्मीद है कि इस तरह की कार्रवाइयां और बढ़ेंगी ताकि किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधियों को रोका जा सके।"

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 3 December 2025, 4:10 PM IST