जौनपुर: जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित निजामपुर बाजार में शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे उस समय हड़कंप मच गया जब पांच हथियारबंद बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की एक फ्रेंचाइजी व वेस्टर्न यूनियन केंद्र को निशाना बनाते हुए दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने संचालक मोहम्मद सऊद को गोली मार दी और एक लैपटॉप लूटकर फरार हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बदमाश एक कार में सवार होकर मौके पर पहुंचे थे। वे बैंक फ्रेंचाइजी कार्यालय में घुसे और असलहे के बल पर संचालक से नकदी की मांग करने लगे। संचालक सऊद ने जब विरोध किया तो बदमाशों से उसकी हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच, एक बदमाश का तमंचा छीनने की कोशिश में गोली चल गई जो सऊद के बाएं पैर में जा लगी। गोली लगने के बाद सऊद घायल होकर गिर पड़े।
दिनदहाड़े गोली चलने से दहला निजामपुर बाजार
गोली की आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। भीड़ जमा होती देख बदमाश घबरा गए और कैश न ले जाकर केवल एक लैपटॉप लेकर मौके से भाग निकले। भागते समय बदमाश कार से खुटहन की ओर फरार हो गए।
घायल सऊद को तुरंत शाहगंज पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही शाहगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बैंक परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि बदमाशों की पहचान और उनकी गाड़ी का सुराग मिल सके। पुलिस ने बताया कि घटना सुनियोजित लग रही है और बदमाशों की संख्या पांच थी, जो पेशेवर गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। बाजार के व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं और मांग की है कि ऐसे वित्तीय संस्थानों के आसपास पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।
जौनपुर में पीएनबी फ्रेंचाइजी में डकैती
पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।