बरेली के नवाबगंज में उधार के पैसे मांगने पर अनुसूचित जाति के व्यक्ति का सिर मुंडवाकर, मूंछ काटकर और चेहरे पर कीचड़ पोतकर दबंगों ने अमानवीयता की हद पार कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

उधार के पैसे मांगे तो मूंछ काटी और चेहरे पर पोती कीचड़
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां उधार दिए गए रुपये वापस मांगना एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति को इतना भारी पड़ गया कि दबंगों ने उसे सरेआम अमानवीय यातनाएं दीं। पीड़ित का सिर मुंडवा दिया गया, मूंछ और भौंह के बाल काट दिए गए और चेहरे पर कीचड़ पोत दी गई। यही नहीं, आरोप है कि पीड़ित के साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया। घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है।
नवाबगंज क्षेत्र में हुई शर्मनाक घटना
यह मामला बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र का है। बहेड़ी तहसील के गरसौली गांव निवासी पप्पू दिवाकर ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि वह गेलटांडा गांव में चंद्रसेन के यहां रह रहा था। आरोप है कि चंद्रसेन ने ट्रैक्टर खरीदने के लिए उससे करीब साढ़े चार लाख रुपये उधार लिए थे। जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो चंद्रसेन, उसके बेटे पप्पू और गोधनलाल दबंगई पर उतर आए।
मारपीट, जातिसूचक गालियां और सार्वजनिक अपमान
पीड़ित का आरोप है कि तीनों ने अपने चार-पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। उसे जातिसूचक शब्द कहे गए और गांव वालों के सामने अपमानित किया गया। इसके बाद दबंगों ने उसका सिर मुंडवाया, कैंची से मूंछ और भौंह के बाल काट दिए। अमानवीयता की हद तब पार हो गई जब उसके चेहरे पर कीचड़ पोत दी गई।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, दो आरोपी हिरासत में
घटना के बाद पीड़ित शनिवार को किसी तरह नवाबगंज थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी आपबीती बताई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चंद्रसेन, उसके बेटे पप्पू और गोधनलाल के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। इसके अलावा चार-पांच अज्ञात आरोपियों को भी केस में शामिल किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
तंत्र विद्या की चर्चा, जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं। ग्रामीणों के मुताबिक पप्पू दिवाकर तंत्र विद्या करने का दावा करता है और कुछ लोगों को घर में खजाना दबा होने का झांसा भी दे चुका है। हालांकि पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।