Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में फिरौती मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, तीन लाख न देने पर दी थी जान से मारने की धमकी

गोरखपुर में  अपराधियों पर शिकंजा कसने और जनपद में अपराध मुक्त वातावरण बनाने के लिए गोरखपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना राजघाट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई। पढिए पूरी खबर
Published:
गोरखपुर में फिरौती मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, तीन लाख न देने पर दी थी जान से मारने की धमकी

गोरखपुर:  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में  अपराधियों पर शिकंजा कसने और जनपद में अपराध मुक्त वातावरण बनाने के लिए गोरखपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना राजघाट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

क्या है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त संतोष चौधरी पुत्र रामसेवक चौधरी, निवासी सरेया अतरहा टोला थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ने वादी मुकदमा के पुत्र के मोबाइल नम्बर पर मैसेज कर तीन लाख रुपये की मांग की थी। उसने यह भी धमकी दी थी कि यदि निर्धारित रकम नहीं दी गई तो वादी और उसके परिवार को गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। इस धमकी से परिवार सहम गया और तत्काल इसकी लिखित शिकायत थाने में दी। तहरीर के आधार पर थाना राजघाट में मु0अ0सं0 177/2025 धारा 308(2) भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

आपराधिक इतिहास की भी छानबीन

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर  के आदेश पर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कोतवाली की देखरेख में विशेष टीम गठित की गई। थानाध्यक्ष राजघाट के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई के दौरान आरोपी संतोष चौधरी को पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक इतिहास की भी छानबीन की जा रही है।

टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई..

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी बसन्तपुर उपनिरीक्षक उमांशकर कन्नौजिया, उपनिरीक्षक विकास कुमार तथा हेड कांस्टेबल अशोक सरोज की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि आम जनता भयमुक्त वातावरण में जीवन जी सके।

पुलिस व्यवस्था में और अधिक मजबूत

गौरतलब है कि हाल के दिनों में साइबर ठगी, फिरौती और धमकी से जुड़े मामलों में वृद्धि देखी गई है। ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर पुलिस लगातार सतर्कता और तत्परता से काम कर रही है। राजघाट पुलिस की इस सफलता से अपराधियों के मनोबल पर लगाम लगेगी और जनता का विश्वास पुलिस व्यवस्था में और अधिक मजबूत होगा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी व्यक्ति को यदि इस प्रकार की धमकी या फिरौती संबंधी संदेश प्राप्त होता है तो वह तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे, ताकि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके

 

Exit mobile version