Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में क्राइम इंस्पेक्टर हुए साइबर हैकर्स का शिकार, खाते से उड़ाए लाखों

रायबरेली के क्राइम इंस्पेक्टर पुलिस हैकर्स के जाल में फंस गए। हैकर्स ने क्राइम इंस्पेक्टर के वॉट्सऐप पर एक एपीके फाइल भेजी थी। फाइल के ऊपर लिखा था- निमंत्रण है। इसे खोलते ही उनके खाते से 1,84,338 रुपए कट गए। क्राइम इस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह लालगंज कोतवाली में तैनात हैं। मामले में लालगंज कोतवाली में ही एफआईआर दर्ज की गई।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
रायबरेली में क्राइम इंस्पेक्टर हुए साइबर हैकर्स का शिकार, खाते से उड़ाए लाखों

Raebareli: रायबरेली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस ही साइबर हैकर्स के जाल में फंस गई। हैकर्स ने क्राइम इंस्पेक्टर के वॉट्सऐप पर एक एपीके फाइल भेजी थी। फाइल के ऊपर लिखा था- निमंत्रण है। इसे खोलते ही उनके खाते से 1,84,338 रुपए कट गए। क्राइम इस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह लालगंज कोतवाली में तैनात हैं। मामले में लालगंज कोतवाली में ही एफआईआर दर्ज की गई।

एफआईआर में अनिल कुमार सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम पृथ्वीपुर थाना करहल जिला मैनपुरी ने बताया कि वह थाना लालगंज जनपद रायबरेली में अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर नियुक्त हैं उनके साथ साइबर फ्रॉड के जरिए खाते से रुपए निकाले गए हैं अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मेरे बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता संख्या 0056010033080 से दिनांक 3 सितंबर 2025 को को यूपीआई न0 5246007XXXXX समय 00.39.14 पर magicpin.payu@axisb से 16809 रूपये, यूपीआई न0 5446007XXXXX समय 00.40.45 पर upipaytem_70785806@ptyb से 20000 रुपये, 5246007XXXXX समय 00.41.55 पर upipaytem_70785806@ptyb से 19208 रूपये, यूपीआई 5246007XXXXX समय 00.42.58 पर upipaytem_70785806@ptyb से 28515 रूपये, यूपीआई 5246007XXXXX समय 00.44.00 upipaytem_70785806@ptyb से 9804 रूपये निकाल लिए गए।

इसके बाद अगले दिन 4 सितम्बर को यूपीआई 5247010XXXXX समय 23.03.19 upi/thegrocerymart8400 से 50000 रूपये तथा यूपीआई 5247010XXXXX समय 23.04.55 upi/mannathillp8651901 से 40000 रूपये मोबाइल से अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मेरे खाते से फ्राड कर कुल रूपये 1,84,336 रूपये निकाल लिये गये है।

उन्होंने 8 सितम्बर को जब बैंक में जाकर जानकारी ली तो उन्हें डाक्यूमेन्ट मिले। जिसमे एसबीआई0 के जिस खाते में 40000 रुपये है वह खाता सं0 00000044394212226 है। तथा एसबीआई के खाते में 50000 रुपये भी गया है। उस व्यक्ति का खाता सं 00000044402656403 है। अनिल कुमार सिंह) निरीक्षक थाना लालगंज, रायबरेली द्वारा इस मामले में थाना लालगंज में साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज कराया है।

Exit mobile version