Mainpuri: यूपी के मैनपुरी में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार को शराब बनाने की एक अवैध फैक्टी का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार जनपद मैनपुरी में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के चलते पुलिस और आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस और आबकारी विभाग की टीम एक ऑपरेशन पर काम कर रहे थे। इस दौरान एक शराब बनाने वाली अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई है। दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
इतनी अवैध शराब हुई बरामद
आरोपियों के पास से लगभग 333 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है और 20000 खाली रैपर भी बरामद हुए हैं। आरोपी अभियुक्तों के पास से 450 बने हुए टेट्रा पैक के साथ साथ पैकिंग करने वाली मशीन भी बरामद हुई है।
दोनों ही आरोपी कुरावली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं इनसे अभी और पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अमित उर्फ़ टिल्लू निवासी गंगापुर थाना कुरावली मैनपुरी और ओमप्रकाश पुत्र दिवाली लाल निवासी सहादतपुर थाना कुरावली मैनपुरी बताया है। दोनों ही आरोपियों के पास से शराब बनाने वाले भारी मात्रा में उपकरण भी बरामद हुए हैं।
Mainpuri Theft: मैनपुरी में व्यापारी से दिनदहाड़े पल्सर सवार बदमाशों ने की लूट
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने यह भी बताया है कि दोनों ही आरोपी आसपास के जनपदों में भी अवैध शराब का कारोबार करते थे। दोनों आरोपियों के ऊपर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत है।
कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह भदोरिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। टीम ने 20 हजार खाली रैपर और 6 हजार सिल्वर पेपर बरामद किए। ट्विन टावर ब्रांड की 10 पेटी देशी मदिरा भी जब्त की गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60(क), 60, 63, 72 और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Beta feature
Beta feature
Beta feature