Crime in UP: रायबरेली में चोरों का आतंक, ज्वैलर्स की दुकान से लाखों के आभूषण उड़ाए

जनपद में चोरों का आतंक व्याप्त है। उन्हें किसी भी कानून का डर नहीं है। वे बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। गुरुवार रात को चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान को  निशाना बना दिया। चोरों ने दुकान की शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नकदी पार कर दिया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 December 2025, 2:08 PM IST

Raebareli:  जनपद में चोरों का आतंक व्याप्त है। उन्हें किसी भी कानून का डर नहीं है। वे बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। गुरुवार रात को चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान को  निशाना बना दिया। चोरों ने दुकान की शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण और 15000 रुपए नकदी पार कर दिए। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

UP News: रायबरेली में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, जानें पूरी खबर

मामला ऊंचाहार कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जमुनापुर चौराहे के पास स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास बनी प्रियांशु ज्वेलर्स  पर चोरों ने धावा बोला। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब वह दुकान को खोलने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि शटर का ताला टूटकर जमीन पर पड़ा हुआ था। उन्होंने जब शटर उठाकर दुकान खोली तो अंदर का सामान अस्त और व्यस्त दिखाई पड़ा। उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने दुकान के अंदर जाकर जांच शुरू की तो  8 ग्राम से अधिक चांदी व सोने के रखे हुए आभूषण के साथ 15000 नकदी गायब मिले। जिसकी कीमत पीड़ित द्वारा तीन लाख रुपये बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

UP News: रायबरेली में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, जानें पूरी खबर

वही इस पूरे मामले को लेकर ऊंचाहार कोतवाल अजय राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। इतना ही नहीं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। जल्द से जल्द घटना का अनावरण कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

खबर अपडेट हो रही है...

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 19 December 2025, 2:08 PM IST