Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: बाराबंकी में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में मची सनसनी

बाराबंकी में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Crime in UP: बाराबंकी में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में मची सनसनी

Barabanki: बाराबंकी में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बाराबंकी के जैदपुर नगर पंचायत के मोहल्ला नान पजान निवासी एक युवक का बड़ी मीरा शाह के मैदान में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते पेड़ में रस्सी से लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया।  जिसकी सूचना राहगीरों ने परिवार के लोगों को दी गई। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

बाराबंकी कोर्ट का आदेश नजरअंदाज: दबंगों ने विवादित भूमि पर किया अवैध निर्माण, अब पुलिस क्या करेगी?

प्राप्त जानकारी के अनुसार जैदपुर क़स्बे के मोहल्ला नानपजान निवासी सईद उर्फ सैदू बोरे वाले का पुत्र आशु का शव सुबह करीब 5 बजे मीरा शाह के मैदान में एक पेड़ में रस्सी के सहारे लटकता देख हड़कंप मच गया।

सूचना पर मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज विनय कुमार सहित पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। जबकि मौत का कारण साफ नही हो सका है। हालांकि पुलिस पूरे जांच पड़ताल में जुट गयी।

Barabanki Transfer: बाराबंकी में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन निरीक्षकों समेत कई उपनिरीक्षकों के तबादले

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

 

 

Exit mobile version