Amroha: यूपी के अमरोहा में भरोसे को तार तार करने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले में एक युवक ने नाबालिग मंगेतर से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसकी अश्लील वीडियो को दोस्तों के साथ साझा किया। पीड़ित के स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी मजदूर की 16 साल की बेटी को मुहल्ले के ही एक युवक ने सालभर पहले प्रेमजाल में फंसा लिया था। इसकी जानकारी दोनों के स्वजन को छह महीना पहले हुई। दोनों परिवारों ने रजामंदी से उनका रिश्ता तय कर दिया था।
परिवार के बीच हुई बातचीत
दोनों ही परिवारों में यह बात तय हुई थी कि नाबालिग के बालिग होने पर दोनों की शादी कर दी जाएगी। लेकिन रिश्ता होने के बाद प्रेमी ने मंगेतर को मिलने बुलाना शुरू कर दिया। आरोप है कि उसने होटल में बुलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना ली।
हद तो तब हो गई जब उसने वीडियो दोस्तों को भेज दी। जानकारी होने पर स्वजन ने बेटी से पूछताछ की तो उसने सारा घटनाक्रम बताया। लिहाजा पिता ने कोतवाली में आरोपी मंगेतर के विरुद्ध तहरीर दी थी।
गिरफ्तार हुआ आरोपी
प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
Murder in Chandauli: चंदौली में मानसरोवर तालाब से युवक का शव बरामद, पत्नी ने हत्या का लगाया आरोप
पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, पीड़िता ने न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।

