Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Fatehpur: फतेहपुर में चोरों का आतंक, गांव में फिर लाखों की चोरी; पुलिस पर उठे सवाल

फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के बजहाकुटी गांव में एक किराना दुकान से चोरों ने पीछे की दीवार काटकर नकदी समेत लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Crime in Fatehpur: फतेहपुर में चोरों का आतंक, गांव में फिर लाखों की चोरी; पुलिस पर उठे सवाल

Fatehpur: फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के बजहाकुटी गांव में एक किराना दुकान से चोरों ने पीछे की दीवार काटकर नकदी समेत लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इससे पहले हुई दो चोरियों का अभी तक खुलासा न होने से क्षेत्रीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जाहिर की है।

पीड़ित सौरभ सिंह पुत्र आशीष सिंह निवासी शिवबोधन सिंह का डेरा मजरे सातों धरमपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 जुलाई की शाम करीब 7 बजे वह अपनी किराना दुकान बंद कर घर चला गया था। अगली सुबह जब वह दुकान पहुंचा, तो पीछे की दीवार कटी हुई मिली और भीतर रखा लगभग एक लाख रुपये का किराने का सामान और 10 से 12 हजार रुपये नकद गायब था। पीड़ित का कहना है कि वह दुकान से ही परिवार का भरण-पोषण करता था और चोरी के बाद से उसका परिवार मानसिक रूप से परेशान है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। एक माह पहले असोथर कस्बे में थाना परिसर से चंद कदम की दूरी पर एक गुमटी से भी नगदी समेत हजारों का सामान चोरी हुआ था। पीड़ित दुकानदार राम बिहारी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसी प्रकार सराय खालिस गांव निवासी सुखरानी के घर में चोरों ने सेंध लगाकर अलमारी से चांदी की दो जोड़ी तोड़िया, चार जोड़ी बिछिया, 250 ग्राम हाफपेटी, सोने की बेसर, एक लॉकेट और 8 हजार रुपये नकद चुरा लिए थे। इस मामले में भी मुकदमा दर्ज हुआ, पर कोई सुराग हाथ नहीं लग सका।

लगातार हो रही चोरियों और खुलासे न होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। उनका कहना है कि जब थाने के चंद कदम दूरी पर चोरी हो रही है, तो दूरदराज यमुना कटरी जैसे इलाकों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। पुलिस की रात्रि गश्त पर भी ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक अभिलाष तिवारी ने बताया कि किराना दुकान में चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की गई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियों को पकड़ लिया जाएगा। पहले की चोरियों को लेकर भी जांच प्रक्रिया जारी है।

Exit mobile version