Site icon Hindi Dynamite News

Bulandshahr Crime: 38 किलो जहर की तस्करी! पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल कि फंस गए शातिर तस्कर

देहात कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि नशे के सौदागरों की अब खैर नहीं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Bulandshahr Crime: 38 किलो जहर की तस्करी! पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल कि फंस गए शातिर तस्कर

बुलंदशहर :  उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में नशे का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आरोपियों के अवैध कारनामे को रोकने के लिए ही बुलंदशहर में प्रशासन और पुलिस दोनो ही अलर्ट मोड़ में है। जिसके चलते ही जिले में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को बड़ी सफलता मिली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  देहात कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि नशे के सौदागरों की अब खैर नहीं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 38 किलो डोडा और दो वाहन बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई न केवल स्थानीय अपराध पर चोट है, बल्कि राज्यभर में फैले तस्करी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है।

कब और कहाँ?

यह कार्रवाई बुधवार की सुबह थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर-कुडवल मार्ग पर की गई। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि नशीले पदार्थ की बड़ी खेप लेकर दो व्यक्ति इस मार्ग से गुजरने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में बैरिकेडिंग कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

क्यों मचा हड़कंप?

जैसे ही दो संदिग्ध वाहनों को चेकिंग के दौरान रोका गया, पुलिस ने गाड़ी की गहन तलाशी ली। इसी दौरान दोनों वाहनों से 38 किलो डोडा बरामद हुआ। यह मात्रा न केवल भारी है, बल्कि यह साफ संकेत है कि यह कोई छोटा-मोटा तस्करी का मामला नहीं, बल्कि संगठित ड्रग नेटवर्क से जुड़ी बड़ी साजिश थी।

कैसे हुआ भंडाफोड़?

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा निवासी सुखविंदर और सम्भल निवासी राजेश के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त हैं और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में डोडा की सप्लाई करते रहे हैं। बुलंदशहर के एएसपी ऋजुल ने मीडिया को बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की सजगता और मुखबिर तंत्र की मजबूती का परिणाम है। उन्होंने कहा,
“हम लगातार नशा तस्करी के नेटवर्क पर काम कर रहे हैं। जल्द ही इनके पूरे गैंग का भंडाफोड़ किया जाएगा।”

आगे क्या करेगी पुलिस?

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही इनके अन्य साथियों की तलाश और नेटवर्क की जांच जारी है। एसटीएफ और अन्य एजेंसियों को भी इस रूट से जुड़े गिरोह पर नजर रखने को कहा गया है।

Exit mobile version