Barabanki: बाराबंकी के बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को घरेलू विवाद में एक महिला की उसके पति ने लोहे की रॉड से हमलाकर हत्या कर दी। मृतका के मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बडडूपुर कोतवाली क्षेत्र के मल्हपुर गांव के मजरे सलेमपुर के अमरीश गौतम ने अपनी पत्नी सुमन देवी की घरेलू विवाद में हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अमरीश गौतम ने दोपहर के समय अपनी पत्नी से खाना मांगा। खाना में देरी होने से नाराज अमरीश ने अपनी पत्नी सुमन देवी के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से सुमन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
सीतापुर जिले के महमूदाबाद के मृतका के भाई संतोष ने बड्डूपुर कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी बहन सुमन की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। शनिवार को इसी प्रताड़ना के चलते बहन की लोहे की रॉड से हत्या कर दी गई।
कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच खाना देने को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान नाराज पति ने पत्नी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Barabanki News: खाद की कालाबाजारी! कृषि अधिकारी की पड़ताल में सच आया सामने