बंद घर में सेंध लगाने वाले चोरों पर शिकंजा, चोरी का सामान बरामद, जानें कैसै पकड़ाए?

गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने घर में सेंध लगाकर चोरी करने वाले तीन बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी गए सोने-चांदी के कीमती जेवरात भी बरामद कर लिए हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 19 September 2025, 1:14 PM IST

Gorakhpur: राजघाट थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाले तीन बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन नाबालिग चोरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चोरी गए सोने-चांदी के कीमती जेवरात भी बरामद कर लिए हैं, जिससे पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कुछ दिन पहले पीड़ित परिवार अपने निजी काम से बिहार गया हुआ था और घर बंद था। इस दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे कीमती जेवरात चुरा लिए थे। जब परिवार वापस लौटा तो चोरी की जानकारी हुई और पीड़ित ने तुरंत राजघाट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मुकदमा संख्या 191/2025, धारा 305 बीएनएस के तहत जांच शुरू की।

तीन बाल अपचारियों पर शिकंजा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चल रहे अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में और क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजघाट द्वारा गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बाल अपचारियों को पकड़ लिया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर इन किशोरों को चिन्हित कर हिरासत में लिया।

महराजगंज में भीषण बस हादसा: ओवरटेक के चक्कर में भिड़ीं परिवहन विभाग की 3 बसें, 29 यात्री घायल, देखिये घायलों की पूरी सूची

चोरी का सामान बरामद

पूछताछ में तीनों ने चोरी की बात स्वीकार की और उनकी निशानदेही पर चोरी गया सामान बरामद कर लिया गया। बरामद वस्तुओं में एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, दो कान के टप्स (पीली धातु) और दो चांदी की पाजेब शामिल हैं। पीड़ित द्वारा भी बरामद सामान की पुष्टि की गई है।

गुरुग्राम में देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग, MNR बिल्डर के कार्यालय को बनाया निशाना

पुलिस की इस टीम ने की कार्रवाई

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक विकास कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक सरोज, कांस्टेबल गुलफाम, कांस्टेबल दिशू राय और कांस्टेबल सरवर आलम की अहम भूमिका रही। टीम ने बेहद कम समय में चोरी का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चाहे आरोपी नाबालिग हों या बालिग, चोरी जैसे अपराधों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। कानून के तहत सभी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। बाल अपचारियों को किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत विधिक प्रक्रिया में लाया जाएगा, ताकि उन्हें सुधार का अवसर मिले।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 19 September 2025, 1:14 PM IST