Site icon Hindi Dynamite News

दंपति से मारपीट और अस्पताल में तोड़फोड़, किन्नर समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

निचलौल एक दंपत्ति द्वारा मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
दंपति से मारपीट और अस्पताल में तोड़फोड़, किन्नर समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज: जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में एक दंपति के साथ मारपीट और अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है।

इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पीड़िता मालती देवी ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि बीते 25 मई की रात करीब 10 बजे लोहिया नगर स्थित उनके आवास पर अमन मद्धेशिया और उनके किन्नर मित्र रानी मद्धेशिया जबरन घुस आए और गाली-गलौज करने लगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जब मालती देवी और उनके पति पवन कुमार ने विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। इस हमले में दंपति को चोटें आई हैं। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हुए। इसी दौरान जिगनहवाँ गांव निवासी ऋषिकेश कसौधन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उनका मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया।

घटना के बाद घायल दंपति इलाज के लिए निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। लेकिन यहां भी आरोपियों का उत्पात थमा नहीं। अमन और रानी अस्पताल पहुंचे और वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ भी की, जिससे मरीजों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई।

थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अमन मद्धेशिया और रानी मद्धेशिया के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

Exit mobile version