लखनऊ: लखनऊ में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। हाल ही में गोमती नगर में एक 49 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी, जो वर्तमान में होम आइसोलेशन में हैं और उनकी स्थिति स्थिर है। वहीं लखनऊ में अब तक कुल 9 कोविड संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 6 अभी भी एक्टिव केस हैं।
लखनऊ में 24 घंटे में पाए 3 नए मामले
डाइनामाइट न्यूज़ संवादददाता को मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। राजधानी में 24 घंटे में एक बुजुर्ग महिला समेत 3 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसने जिले में हड़कंप मचा दिया।
संक्रमितों लोगों की सूची
बता दें कि लखनऊ में पाए गए कोरोना मरीज किसी भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है। फिलहाल सभी का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा और उम्मीद जताई जा रही है कि यह सब जल्द ही ठीक हो जाएंगे। हाल ही में सीएमओ कार्यालय ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसके मुताबिक नए मरीजों में सदर बाजार इलाके की 61 साल की बुजुर्ग महिला, गोमती नगर विश्वास खंड निवासी 49 साल की महिला और गोमती नगर विस्तार की 22 साल की युवती के नाम शामिल है।
लखनऊ में एक्टिव केस सात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीनों संक्रमितों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इन सभी को केवल सांस लेने में तकलीफ है और खांसी जुकाम के साथ बुखार की समस्या पाई गई है। इन सभी ने कोरोना की जांच निजी केंद्रों पर करवाई थी। राजधानी में अब तक 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिल है, इनमें से कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 7 है।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में 166, लखनऊ में 7, गाजियाबाद में 28, मेरठ में 7 एक्टिव केस है। हालांकि यूपी सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि इस बार कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

