लखनऊ: जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में कोरोना वायरस फिर से लौट गया है। कुछ दिनों में कई मामले देखने को मिल चुके हैं। बता दें कि अब तक भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 3395 के लगभग पाए गए हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का तीसरा मामला मिला है।
चार दिन में मिले तीन पॉजिटिव मरीज
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, गोमतीनगर इलाके के 20 साल के युवक की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्राइवेट लैब में इसकी पुष्टि हुई है और राजधानी लखनऊ में महज 4 दिन में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें एक 60 साल के बुजुर्ग के अलावा 53 साल की महिला भी शामिल है।
नोएडा में 43 सक्रिय मामले
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ में फिलहाल अभी दो कोविड के एक्टिव केस हैं। यूपी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक 59 मामले, जिसमें गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में 43 सक्रिय मामले हैं।
24 घंटे में मिले 142 ते,
वहीं लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 24 घंटे में प्रदेश में 25 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इसी के साथ कुल एक्टिव केस की संख्या 142 तक पहुंच गई।
तेज बुखार से तप रहा था मरीज
मामले को लेकर लखनऊ सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि गोमती नगर विशाल खंड निवासी 20 साल के युवा को 4 दिन से तेज बुखार था। इसके अलावा जुकाम सहित सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। लक्षण दिखने पर डॉक्टर ने कोरोना जांच की सलाह दी तो शुक्रवार शाम सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
कोरोना की तैयारी को लेकर मॉकड्रिल
उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के बीच यूपी के सभी सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में शनिवार को मॉकड्रिल का आयोजन किया गया है। इस दौरान सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की तैयारियों को परखा गया और व्यवस्थाओं को देखा।
कोरोना वायरस से कैसे बचें ?
कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनें, हाथ धोएं और दूरी बनाए रखें। स्वस्थ आहार लें, नियमित व्यायाम करें और पर्याप्त नींद लें। भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें और यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। स्वच्छता और सावधानी से कोरोना का खतरा कम किया जा सकता है।

