मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस का जोरदार विरोध, जानिये पूरा अपड़ेट

केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदले जाने को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया है। विकासनगर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अरेंद्र शर्मा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और इसे गरीब विरोधी साजिश करार दिया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 12 January 2026, 4:46 PM IST

Vikasnagar: केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदले जाने को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया है। विकासनगर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अरेंद्र शर्मा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और इसे गरीब विरोधी साजिश करार दिया।

“नाम बदलना आसान, गरीब का पेट भरना मुश्किल”

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अरेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार को योजनाओं के नाम बदलने में तो महारत हासिल है, लेकिन गरीब और मेहनतकश लोगों की वास्तविक समस्याओं से वह मुंह मोड़ रही है। उन्होंने कहा,
“नाम बदलना आसान है, लेकिन गरीब का पेट भरना कठिन है। भाजपा इसी कठिनाई से भाग रही है।”

Video: जमीनी विवाद या सुनियोजित हमला? चंदौली में किसान पर कार सवार बदमाशों की गोलीबारी; देखिए पूरी वारदात

मनरेगा कांग्रेस की वैचारिक विरासत

अरेंद्र शर्मा ने मनरेगा को कांग्रेस की वैचारिक और ऐतिहासिक विरासत बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण मजदूरों, किसानों और कमजोर वर्ग के लिए आखिरी उम्मीद है। कांग्रेस नेता ने साफ शब्दों में कहा कि पार्टी मनरेगा को कमजोर करने या उसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके लिए आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ेगी।

नाम बदलकर VB-G RAM G किया गया

दरअसल, केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) का नाम बदलकर VB-G RAM G (विकसित भारत – गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन – ग्रामीण) कर दिया है।
सरकार का कहना है कि नई योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे और अब 100 दिन की बजाय 125 दिन रोजगार की गारंटी दी जाएगी।

महात्मा गांधी के नाम हटाने पर आपत्ति

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि योजना का नाम बदलकर उसमें से महात्मा गांधी का नाम हटाना, राष्ट्रपिता का अपमान है। अरेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया कि यह फैसला केवल नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों के अधिकारों को कमजोर करने की एक साजिश है। उन्होंने कहा कि मनरेगा से गांधी जी का नाम हटाना, उनके विचारों और संघर्षों को मिटाने की कोशिश है।

Baba Neem Karoli Maharaj: Kainchi Dham में आस्था की बाढ़, हर दिन बढ़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब

कांग्रेस करेगी सड़कों से संसद तक संघर्ष

कांग्रेस ने साफ किया है कि वह इस फैसले के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी। पार्टी सड़कों से लेकर संसद तक इस मुद्दे को उठाएगी और ग्रामीण जनता के हक की लड़ाई लड़ेगी।
अरेंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हर मंच पर भाजपा की इस नीति का विरोध करेगी और गरीब, मजदूर और ग्रामीण भारत के अधिकारों की रक्षा करेगी।

Location : 
  • Vikasnagar

Published : 
  • 12 January 2026, 4:46 PM IST