Site icon Hindi Dynamite News

ग्रेटर नोएडा में मासूम की करंट से मौत, परिवार में पसरा मातम

उस मां-बाप पर क्या बीत रही होगी, जिसके बच्चे की कुल 7 वर्ष की आयु में मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
ग्रेटर नोएडा में मासूम की करंट से मौत, परिवार में पसरा मातम

ग्रेटर नोएडा: रबूपुरा कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। मोहल्ले के निवासी आसिफ के 7 वर्षीय बेटे असद की मौत कूलर में करंट लगने से हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब असद घर में खेल रहा था और अचानक कूलर में आए करंट की चपेट में आ गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना सुबह करीब 10 बजे की है। असद अपने घर के आंगन में खेल रहा था, जहां एक पुराना कूलर चल रहा था। बताया जा रहा है कि कूलर की वायरिंग में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। जिससे उसमें करंट आ गया। असद जैसे ही कूलर के पास गया। वह बिजली की चपेट में आ गया। हादसा होते ही घर में चीख-पुकार मच गई।

मासूम की अचानक मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़

असद को बेसुध हालत में देखकर परिजन उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की अचानक हुई मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि मोहल्ले में भी शोक का माहौल है।

पुलिस भी मौके पर पहुंची

घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी जुटाई। हालांकि, इस मामले में परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

असमय मौत ने हर किसी की आंखें नम

स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश और गर्मी के मौसम में अक्सर बिजली उपकरणों की वायरिंग में लापरवाही खतरनाक साबित होती है। इस हादसे ने एक बार फिर यह चेतावनी दी है कि घरों में चल रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की समय-समय पर जांच जरूरी है। असद की मौत से पूरे मोहल्ले में गम का माहौल है। स्थानीय लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं, लेकिन सात साल के मासूम की इस असमय मौत ने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं।

Exit mobile version