Site icon Hindi Dynamite News

प्रयागराज के मेजा गांव में कोहराम, चार बच्चों के मिले शव, जानें पूरा मामला

प्रयागराज के मेजा में खेलने के दौरान चार बच्चे खेत के गड्ढे में गिरकर डूब गए। शव अगले दिन बरामद हुआ। पुलिस जांच कर रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: Tanya Chand
Published:
प्रयागराज के मेजा गांव में कोहराम, चार बच्चों के मिले शव, जानें पूरा मामला

Prayagraj:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद मेजा में एक खतरनाक घटना देखने को मिली है। जहां खेत में बने गड्ढे में डूबने के बाद चार लोगों की मौत हो गई। बता दें कि मृतकों की पहचान हुनर (उम्र 5 वर्ष), वैष्णवी (उम्र 4 वर्ष), विमल कुमार का बेटा कंधा (उम्र 5 वर्ष) और संजय के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक शाम के समय बच्चे घर से बाहर खेलने के लिए गए थे और खेलते खेलते वह अचानक गड्ढे में जा गिरे। अधिक समय हो जानें के बाद जब बच्चे अपने घर नहीं लौटे तो उनके मां-बाप चिंतित हो गए, जिसके बाद सब बच्चों को ढूंढने लग गए। लेकिन बच्चे कहीं नहीं मिले।

बता दें कि पूरा गांव बच्चों की तलाश में लगा हुआ था पर किसी की भी नजर गड्ढे की ओर नहीं पड़ी। अगले दिन बुधवार की सुबह जब बच्चों का शव गड्ढे में तैरता हुआ नजर आया तो सभी की आंखे फटी की फटी रह गई। बच्चे के शव को देखते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई और बड़ी मशक्कत करने के बाद शव को बरामद किया गया।

पानी में डूबने से बच्चों की मौत
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। थाना प्रभारी के मुताबिक बच्चों की मौत पानी में डूबने के वजह से हुई है। हालांकि इसकी अभी तक कोई पुष्टी नहीं हुई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
हालांकि मामले की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा दिया है। बताते चलें कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाई की जाएगी।

गांव में पसरा मातम
घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। रात भर देखने के बाद बावजूद बच्चों को ढूंढना संभव नहीं हो सका। लेकिन सुबह के समय बच्चों का शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है। घटना के बाद गांव में भी शोक की लहर छा गई है और हर कोई घटना को लेकर हैरान है।

पीड़ित परिवार ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मृतकों के परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। हालांकि मामले की हर एंगल से जांच हो रही है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले पुलिस ने कुछ भी साफ कहने से इनकार कर दिया है। फिलहाल पुलिस अपने काम में लगी हुई है।

Exit mobile version