Site icon Hindi Dynamite News

Chandauli News: जाल में फंसा ‘जंगल का राजा’, इलाके में मची अफरा-तफरी, युवकों ने किया रेस्क्यू; वीडियो वायरल

चंदौली के सोनबरसा गांव में खेत के जाल में फंसे कोबरा सांप को युवकों ने जान जोखिम में डालकर बचाया। सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Chandauli News: जाल में फंसा ‘जंगल का राजा’, इलाके में मची अफरा-तफरी, युवकों ने किया रेस्क्यू; वीडियो वायरल

Chandauli: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक दिल दहला देने वाला मगर इंसानियत से भरा मामला सामने आया है। बलुआ थाना क्षेत्र के सोनबरसा निषाद बस्ती में सब्जियों की खेती की सुरक्षा के लिए खेत में लगाए गए जाल में एक विषैला और घातक कोबरा (स्पेक्टेकल कोबरा) सांप फंस गया। जैसे ही लोगों की नजर सांप पर पड़ी, इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जहरीले नाग को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। लेकिन इसी डर के माहौल में मल्लाह बस्ती के कुछ युवकों ने न सिर्फ साहस दिखाया, बल्कि सूझबूझ से काम लेते हुए सांप की जान भी बचाई।

ग्रामीणों ने बताया कि यह सांप खेत के किनारे लगाए गए जाल में फंस गया था। यह जाल खेत में जानवरों और असामयिक घुसपैठ से सब्जियों की रक्षा के लिए लगाया गया था। कोबरा सांप जब जाल में फंसा, तो उसकी फुफकार सुनकर आसपास काम कर रहे किसानों का ध्यान उस ओर गया। पहले तो सभी डरकर दूर हो गए, लेकिन जब सांप की हालत देखी, तो मल्लाह समुदाय के कुछ युवकों ने उसे बचाने का निर्णय लिया।

युवकों ने दिखाई बहादुरी

गांव के युवकों ने न केवल जान जोखिम में डालकर सांप को देखा, बल्कि एक प्लान के तहत जाल को काटना शुरू किया। उन्होंने सावधानी बरतते हुए सांप को बिना किसी नुकसान पहुंचाए धीरे-धीरे बाहर निकाला। यह पूरी घटना करीब 20 मिनट तक चली, जिसमें युवकों ने परिपक्वता और धैर्य के साथ कार्य किया।

युवकों का साहसिक रेस्क्यू वायरल

नाग देवता को छोड़ा सुरक्षित स्थान पर

बचाव के बाद युवकों ने कोबरा को बोरी में डाला और गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्र की ओर ले गए। वहां की झाड़ियों में उन्होंने सांप को सुरक्षित रूप से छोड़ दिया ताकि वह अपने प्राकृतिक वातावरण में लौट सके। ग्रामीणों का मानना है कि नाग देवता को नुकसान पहुंचाना पाप माना जाता है।

Chandauli News: चलती ट्रेन में लूटपाट करने वाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, लाखों का माल बरामद

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया था, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग युवकों की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बिना किसी विशेषज्ञ सहायता के गांव के लड़कों ने जिम्मेदारी के साथ सांप को रेस्क्यू किया।

Exit mobile version