Site icon Hindi Dynamite News

Chandauli News: मुगलसराय में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, विक्रेता के खिलाफ FIR दर्ज

यूपी के चंदौली जिले में वैध गैस रिफिलिंग कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Chandauli News: मुगलसराय में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, विक्रेता के खिलाफ FIR दर्ज

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर नई बस्ती में चल रहे अवैध गैस रिफिलिंग कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। सप्लाई इंस्पेक्टर ममता सिंह ने सोमवार को पुलिस बल के साथ मौके पर छापेमारी कर इस खतरनाक गतिविधि को पकड़ा। यह कार्रवाई जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के निर्देश और अनुमति के बाद की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, छापेमारी के दौरान पाया गया कि गैस विक्रेता अरुण कुमार सिंह घरेलू एलपीजी सिलेंडर से गैस निकालकर कमर्शियल सिलेंडरों में रिफिल कर रहे थे। ये सिलेंडर फिर ऊंचे दामों पर बेचे जा रहे थे, जिससे न सिर्फ उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा था बल्कि क्षेत्र में बड़ा खतरा भी मंडरा रहा था।

आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जांच टीम को मौके से एक गैस सिलेंडर, एक रिफिलिंग मशीन और एक मोटर बरामद हुई। यह सारा सामान गैस की अवैध भराई के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। सप्लाई इंस्पेक्टर ममता सिंह ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।

चंदौली में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़

कार्रवाई से गैस विक्रेताओं में हड़कंप

कार्रवाई के बाद स्थानीय गैस विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई को जनता की सुरक्षा के नजरिए से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि जिस क्षेत्र में यह रिफिलिंग की जा रही थी, वह काफी घनी आबादी वाला इलाका है। वहां इस तरह की गतिविधियों से किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

गैस विक्रेताओं में हड़कंप

पूर्ति विभाग के अनुसार, इस तरह के अवैध धंधे न केवल गैरकानूनी हैं बल्कि जनसुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा बनते हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही या गैरकानूनी गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की तरफ से आमजन से अपील की गई है कि अगर कहीं भी इस तरह की संदिग्ध गतिविधि देखी जाए, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

Exit mobile version