Site icon Hindi Dynamite News

Chandauli News: अलीनगर में शराब तस्करी का भंडाफोड़, 70 हजार की अवैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार

यूपी के चंदौली जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां अंग्रेजी शराब के साथ पटना के पांच तस्कर अलीनगर से दबोचे गए। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Chandauli News: अलीनगर में शराब तस्करी का भंडाफोड़, 70 हजार की अवैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार

Chandauli: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में अलीनगर थाना क्षेत्र से एक बड़ी सफलता सामने आई है, जहां पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई अलीनगर के लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास की गई, जहां से कुल 41.8 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बरामद शराब में विभिन्न ब्रांड की महंगी अंग्रेजी शराब शामिल है। इनमें मैजिक मोमेंट ब्रांड की 8 बोतलें (750 एमएल), आफ्टर डार्क ब्रांड के 85 टेट्रा पैक (180 एमएल), सिग्नेचर ब्रांड की 14 बोतलें और मीकिन्स ब्रांड की 20 बीयर कैन (500 एमएल) शामिल हैं। जब्त की गई इस शराब की अनुमानित कीमत बिहार बाजार मूल्य के अनुसार लगभग 70,000 रुपये आंकी गई है।

अवैध शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

इस कार्रवाई में जिन पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम जय प्रकाश कुमार (32 वर्ष), गुड्डू कुमार (22 वर्ष), विरेंद्र कुमार (22 वर्ष), सुमन कुमार (19 वर्ष) और गोलू चौधरी (28 वर्ष) हैं। सभी आरोपी पटना जिले के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ये सभी मिलकर शराब तस्करी के नेटवर्क को संचालित कर रहे थे और शराब की खेप को स्थानीय बाजार में खपाने की योजना थी।

इस सफलता के पीछे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य लांग्हे के निर्देश और पुलिस-आरपीएफ की सक्रियता को प्रमुख माना जा रहा है। कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने किया, जबकि अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने अभियान की निगरानी की।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अलीनगर थाने में बिहार उत्पाद अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अब मामले की गहन जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनके तार किन-किन अन्य तस्करों या गिरोहों से जुड़े हुए हैं।

बिहार सरकार द्वारा 2016 में पूर्ण शराबबंदी लागू किए जाने के बाद भी तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे शराब तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी को गोपनीय रूप से साझा करें, ताकि राज्य को नशा मुक्त बनाने के अभियान को सफल बनाया जा सके।

Exit mobile version