देवरिया में बिहार के गो तस्कर गिरफ्तार, Wanted अपराधी ऐसे चढ़ा हत्थे

बिहार के वांछित गो तस्कर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने  गो-तस्करी में लंबे समय से लिप्त वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 6 January 2026, 8:36 PM IST
Deoria: देवरिया पुलिस ने बिहार के वांछित गो तस्कर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने  गो-तस्करी में लंबे समय से लिप्त वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी  सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सलेमपुर मनोज कुमार के  पर्यवेक्षण में थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-378/2025 धारा 105,61(2),324(4) बीएनएस व 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 में प्रकाश में आए अभियुक्त अरमान खान पुत्र हसमुद्दीन खान निवासी टोला लौवान पंचायत हथिगाई थाना बड़हरिया जिला गोपालंगज बिहार को मुखबिर की सूचना पर बिहार से छपरा सिवान रोड पर बबुनिया मोड़ के निकट एचडीएफसी बैंक के पास स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया।
सलेमपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि भंगड़ा भवानी चौराहे के पास समय करीब 23.30 बजे मोटरसाइकिल संख्या यूपी 52 जे0 5260 को एक बोलेरो वाहन संख्या यूपी 57 एफ 0698 ने उक्त मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया है जिस पर सवार दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये हैं । दोनो घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
उक्त बोलेरो व मवेशियों को कब्जा पुलिस में लेते हुये थाना सलेमपुर पर मु0अ0सं0-378/2025 धारा 105 बीएनएस व 3/5ए/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त अरमान खान पुत्र हसमुद्दीन खान उपर्युक्त का नाम प्रकाश में आया जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । प्रकरण में इससे पूर्व प्रकाश में आए 02 अभियुक्तगण मो0 दिलशाद व साहिल अली को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं जिनको शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 6 January 2026, 8:36 PM IST