नेशनल हाइवे पर तेज वाहनों का शिकार बन रहे हैं मवेशी, किसान को हो रहा ये नुकसान

ऊँचाहार में नेशनल हाइवे पर तेज वाहनों का शिकार बन रहे हैं मवेशीयो को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करके नाराजगी जाहिर की। पढिये पूरी खबर

Updated : 28 July 2025, 3:52 PM IST

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली ऊंचाहार क्षेत्र के राजमार्ग पर फर्राटा भर रहे वाहन से बेजुबान मवेशियों के मौत के बाद उन्हें आवारा कुत्तों द्वारा नोचने का मामला सामने आया है। किसान अपनी फसल बचाने के लिए मवेशियों को खदेड़कर सड़क पर खड़ा कर देता है , और सड़क पर उन्हें वाहन द्वारा कुचलकर मार दिया जाता है ।

लगभग 150 मवेशियों का झुंड घूम रहा...

Sonbhadra News: चौबीस वर्षों में पहली बार खुला रिहंद बांध का फाटक, लगातार बारिश से जलस्तर में भारी वृद्धि

जानकारी के अनुसार ऊँचाहार में बीती रात ऐसे ही एक हादसे में लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊंचाहार बाईपास पर पूरे ललई मजरे अरखा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से चार मवेशियों की मौत हो गई है। मवेशियों का शव बीच सड़क पर ही पड़े हुए हैं। रविवार को पता चला तो गांव के लोग आक्रोशित हो गए। स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मानें तो गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 150 मवेशियों का झुंड घूम रहा है। जो दिन में किसानों के खेत में नुकसान करते हैं और रात में राजमार्ग पर बैठ जाते हैं। इससे वाहन टकरा जाते हैं।

एसडीएम से कई बार शिकायत

मवेशियों की जान के साथ ही राहगीरों की भी जान चली जाती है। आवारा कुत्तों द्वारा मृत मवेशियों को नोचते देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गांव के शिव गणेश, महेंद्र यादव, सुतलेश, गोपाल यादव, मुलायम, राजकुमार,श्रमनोज कुमार व सुभाष ने बताया कि बीडीओ व एसडीएम से कई बार शिकायत की गई लेकिन किसी ने मवेशियों को गौशाला भेजवाने की जरूरत नहीं समझी। यही वजह है कि आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।

सीयूजी नम्बर पर सम्पर्क नहीं...

ग्रामीणों ने मवेशियों को गौशाला भेजने की मांग की है। वहीं इस बाबत बीडीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मवेशियों के शव को हटवाया जा रहा है। गौशालाओं में क्षमता से अधिक मवेशी हैं। नई गौशालाएं बनवाई जा रही हैं। जल्द ही मवेशियों को गौशाला भेजा जाएगा।एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव व एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ कुमार को फोन कर जानकारी करने का प्रयास किया गया तो उनके सीयूजी नम्बर पर सम्पर्क नहीं हो सका।

Sonbhadra News: चौबीस वर्षों में पहली बार खुला रिहंद बांध का फाटक, लगातार बारिश से जलस्तर में भारी वृद्धि

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 28 July 2025, 3:52 PM IST