कैबिनट मंत्री ने राहुल गांधी पर कसा तंज, तुष्टिकरण की राजनीति का लगाया आरोप

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शुक्रवार को बता दिया है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने को लेकर ऐसी बयानबाजी करने में लगे हुए हैं। जिससे सनातन की बदनामी पूरी तरह से होती है। उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरू करने को लेकर पूरी तरह से समर्थन कर दिया है। उन्होंने जानकारी दिए हुए बताया कि सीमावर्ती इलाकों में डेमोग्राफी में तेजी से बदलाव होना शुरू हो गया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 18 August 2025, 11:31 PM IST

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शुक्रवार को बता दिया है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने को लेकर ऐसी बयानबाजी करने में लगे हुए हैं। जिससे सनातन की बदनामी पूरी तरह से होती है। मंत्री नंदी ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी की फिजूल बातों का कोई मतलब नहीं बन रहा है। उनको चुनाव आयोग या अन्य संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने से पहले सौ बार सोचना होगा कि वो क्या करने में लगे हुए है। राहुल गांधी विदेश में जाकर देश की बदनामी करने में लगे हुए हैं।

उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरू करने को लेकर पूरी तरह से समर्थन कर दिया है। उन्होंने जानकारी दिए हुए बताया कि सीमावर्ती इलाकों में डेमोग्राफी में तेजी से बदलाव होना शुरू हो गया है।

सपा विधायक पूजा पाल के निष्कासन की बात करें तो मंत्री नंदी ने अखिलेश यादव पर पूरी तरह से हमला बोल दिया है और कहा कि सपा में गुंडे, माफियाओं और अपराधियों की भरमार हो गई है। उन्होंने कहा कि जब पूजा पाल ने योगी आदित्यनाथ के कानून व्यवस्था की तारीफ करने के बाद ही उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

 

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 18 August 2025, 11:31 PM IST