कोतवाली देहात पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लाखों की चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जो क्षेत्र में बंद पड़े मकानों और घरों की रेकी करके चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने लाखों की चोरी का किया खुलासा
Bulandshahr: कोतवाली देहात पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लाखों की चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जो क्षेत्र में बंद पड़े मकानों और घरों की रेकी करके चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्त में आए चोरों के पास से 3 लाख 51 हजार रुपये नगद, लगभग 12 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण, 2 तमंचे, कारतूस और 3 चाकू बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शातिर चोरों का आपराधिक इतिहास लंबा है। बलजीत पर 7, चेतन पर 3, महेंद्र पर 3, सीताराम पर 3 और सोनू पर भी 3 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। यह सभी चोर बीती 30 अक्टूबर को कोतवाली देहात क्षेत्र के यमुनापुरम कॉलोनी और कुडवल बनारस में बंद पड़े मकानों में चोरी की घटनाओं में शामिल थे।
Bulandshahr News: क्रीमी फूड्स मिल्क प्लांट से 2.25 करोड़ का दूध चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, ये चोर पहले किसी मकान की रेकी करते और उसके बाद चोरी को अंजाम देते थे। इस बार भी उन्होंने मकानों के बंद होने का फायदा उठाकर चोरी की थी। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्त में आए सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एसपी सिटी बुलंदशहर शंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों पर नजर रखे हुए है, और इस गिरफ्तारी से इलाके में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए क्षेत्र में पैनी निगरानी और पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।
बुलंदशहर:
कोतवाली देहात पुलिस ने लाखों की चोरी का किया खुलासा।
5 शातिर चोर गिरफ्तार, इनके पास से 3.51 लाख रुपये नगद, करीब 12 लाख रुपये के सोने-चाँदी के आभूषण, 2 तमंचे, कारतूस और 3 चाकू बरामद।
सभी का लंबा आपराधिक इतिहास।#Bulandshahr #CrimeUpdate pic.twitter.com/dWYvZpl8L9
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 18, 2025
इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने यह संदेश भी दिया है कि इलाके में बंद पड़े मकानों की चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारी नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि वे अपने घरों की सुरक्षा में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
गिरफ्तार चोरों के साथ बरामद की गई रकम और आभूषणों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस सफलता के पीछे कोतवाली देहात पुलिस की लगातार छानबीन और क्षेत्रीय निगरानी का अहम योगदान बताया जा रहा है।
इस कार्रवाई से बुलंदशहर में अपराधियों के मनोबल में गिरावट और जनता के बीच सुरक्षा की भावना में वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे।