सोनभद्र में अलाव की आग ने ली एक बुजुर्ग महिला की जान, पति के सामने जिंदा जली

अलाव की आग ने यूपी के सोनभद्र में फिर एक जान ले ली है। रविवार की देर शाम कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा में अलाव से लगी आग में एक बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह हादसा सिर्फ एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी बनकर सामने आया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 January 2026, 2:35 AM IST

Sonebhadra: जनपद में  रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। झोपड़ी में अलाव में आग तापते समय एक बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत गई जबकि उसके पति ने भागकर जान बचाई। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हृदयविदारक घटना से ग्रामीण स्तब्ध हैं।

आग हादसा कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा गांव में हुआ। घटना रविवार शाम करीब 6:30 बजे की है। मृतक महिला की पहचान 73 वर्षीय जाशो देवी के रूप में हुई है।

मामले की जांच करती पुलिस

जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दंपती अपनी झोपड़ी में आग ताप रहे थे। इस दौरान बुजुर्ग की पत्नी जाशो देवी ने अलाव में पुआल डाला, जिससे आग तेजी से भड़क उठी और पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।

दम्पत्ति कुछ समझ पाते आग ने देखते ही विकराल रूप ले लिया और जाशो देवी झोपड़ी समेत पूरी तरह जल गईं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जगन राम किसी तरह झोपड़ी से बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे उनकी जान बच गई।

Video: देश के दिग्गज पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल आकाश को मिला विशेष सम्मान, अखिल भारतीय गायत्री परिवार के 100 वर्ष पूरे

पड़ोसियों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही कोन पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला पूर्व प्रमुख वंशीधर की चाची थीं।

कड़ाके की ठंड से बचने के लिए जलाया अलाव

ग्रामीणों ने बताया कि कड़ाके की ठंड से बचने के लिए दंपति प्रतिदिन अपनी झोपड़ी में अलाव जलाते थे। घटना की सूचना पर ग्रामीण और ग्राम प्रधान मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। इस हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। बता दें कि इस सीजन में अलाव की आग में झुलसने से जिंदा जलने की यह तीसरी घटना है।

सड़कों पर कहर: सोनभद्र और मैनपुरी में भीषण हादसे, दो की मौत

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हादसा है बड़ी सीख

यह हादसा बताता है कि सर्दियों में थोड़ी सी लापरवाही भी कितनी बड़ी त्रासदी में बदल सकती है। यह हादसा सिर्फ एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी बनकर सामने आया है।

Location : 
  • onebhadra

Published : 
  • 19 January 2026, 2:35 AM IST