Site icon Hindi Dynamite News

Kasganj News: कासगंज में रिफिलिंग के दौरान बलास्ट, जानिए क्या है पूरा मामला

कासगंज में शुक्रवार दोपहर एक भीषण हादसे में अवैध एलपीजी रिफिलिंग ने भारी तबाही मचा दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kasganj News: कासगंज में रिफिलिंग के दौरान बलास्ट, जानिए क्या है पूरा मामला

कासगंज: जिले के नरौली गांव में शुक्रवार दोपहर एक भीषण हादसे में अवैध एलपीजी रिफिलिंग ने भारी तबाही मचा दी। घटना के दौरान सिलेंडर में आग लग गई, जिससे दुकान में रखे 12 गैस सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे। इस धमाके से पूरी दुकान हिल गई और उसकी दीवार ढह गई। आग में दुकान मालिक सत्यपाल गंभीर रूप से झुलस गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

रिफिलिंग के दौरान भड़की आग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नरौली गांव निवासी सत्यपाल की गांव में ही परचून की दुकान है। वह इस दुकान में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर रिफिल करने का काम करता था। शुक्रवार दोपहर वह एक वाहन में रसोई गैस भर रहा था, तभी अचानक एक सिलेंडर से गैस लीक होने लगी और चिंगारी उठते ही आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया और पास में रखे गैस सिलेंडरों ने भी आग पकड़ ली। देखते ही देखते दुकान में रखे 12 गैस सिलेंडरों में एक-एक कर जोरदार धमाके होने लगे।

दुकान की दीवार गिरी, छत में आई दरार

धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। धमाकों की वजह से दुकान की एक दीवार भरभराकर गिर गई और छत में गंभीर दरारें आ गईं। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास रहने वाले लोग भी डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। इस हादसे में दुकानदार सत्यपाल बुरी तरह झुलस गया और उसे तुरंत इलाज के लिए गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

दमकल विभाग ने एक घंटे में पाया आग पर काबू

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग पर काबू पाने से पहले सिलेंडरों में हो रहे धमाकों से दुकान और उसके आसपास के इलाके में काफी नुकसान हुआ। आग बुझाने के बाद मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

धमाकों की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारती भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने दमकल विभाग से समन्वय स्थापित कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मौके से अवैध गैस रिफिलिंग उपकरण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह हादसा पूरी तरह से लापरवाही और अवैध गतिविधियों का नतीजा है।

होगी सख्त कार्रवाई

इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सत्यपाल अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर की रिफिलिंग कर रहा था, जो कानूनन अपराध है। इसी प्रक्रिया के दौरान यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच के बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version