Gorakhpur: गोरखपुर जिले से रविवार को बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके OSD बल्लू राय पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह के भाई भोलेन्द्र पाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष पिपराईच की अगुवाई में गठित टीम ने दबिश देकर आरोपी भोलेन्द्र पाल सिंह को गिरफ्तार किया।
सीएम योगी पर की अभद्र टिप्पणी
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करके न केवल मुख्यमंत्री और उनके OSD पर हमला बोला बल्कि इससे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश भी की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की।
छापेमारी में मादक पदार्थ बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ा सुराग तब मिला जब आरोपी के ईंट-भट्ठे पर भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब बरामद हुई। मौके की वीडियोग्राफी कराई गई और शराब जब्त कर ली गई। इस बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
गोरखपुर में फिरौती मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, तीन लाख न देने पर दी थी जान से मारने की धमकी
पुलिस अब आरोपी के मोबाइल फोन और डिजिटल डाटा की बारीकी से जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी के संपर्क में कई अन्य लोग भी हो सकते हैं, जिन्होंने इस पूरे नेटवर्क में सहयोग किया। पुलिस तकनीकी माध्यमों से उन सभी की पहचान करने में जुटी है।
कानून से ऊपर कोई नहीं
इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी मच गई है। विधायक के भाई की गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय स्तर पर राजनीतिक चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और इस तरह की गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर ने स्पष्ट किया कि अपराध और असामाजिक कार्यों में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। चाहे उनका संबंध कितना भी प्रभावशाली परिवार या राजनैतिक घराने से क्यों न हो, पुलिस सख्ती से निपटेगी।
गोरखपुर की इस बड़ी कार्रवाई ने यह संदेश साफ कर दिया है कि शासन-प्रशासन किसी भी कीमत पर न तो सामाजिक माहौल बिगाड़ने देगा और न ही अपराधियों को संरक्षण मिलने देगी।